Jharkhand News: रांची के कोकर में एक बार फिर धंसी सड़क, पाइपलाइन लीकेज से रोड पर बहने लगा पानी

रांची के कोकर स्थित हैदर अली रोड के पास सड़क एक बार फिर धंस गया. साथ ही गड्ढे से पानी निकलने से स्थिति खतरनाक बन गयी है. हालांकि, गड्ढे के आसपास बेरिकेटिंग कर दी गयी है. साथ ही पथ निर्माण विभाग को इसकी सूचना दी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2021 6:17 PM

Jharkhand News (रांची) : रांची के कोकर स्थित हैदर अली रोड जाने वाले मुहाने के सामने सड़क पर फिर से खतरनाक गड्ढा हो गया है. अब तो इस गड्ढे में पाइपलाइन लीकेज की वजह से पानी भी भर गया है. इससे किसी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. हालांकि, गड्ढे के आसपास बेरिकेटिंग कर दी गयी है. इससे पहले गत 7 नवंबर, 2021 (रविवार) को सड़क का एक हिस्सा धंस गया था, लेकिन एहतियात के तौर पर धंसे सड़क की मरम्मती की गयी थी.

हैदर अली रोड के सामने कुछ दिन बाद एक बार फिर रविवार (21 नवंबर, 2021) को सड़क पर खतरनाक गड्ढा बन गया. गड्ढे के अंदर पाइपलाइन के लीकेजे होने की वजह से पूरे गड्ढे में पानी भर गया. इससे दुर्घटना की आशंका बन गयी है. वहीं, सड़कों पर भी पानी फैलने लगा है. इसकी जानकारी एक बार फिर पथ निर्माण विभाग को दे दी गयी है.

पथ निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने सड़क धंसने के कारणों की जांच की. जांच के बाद उन्होंने सचिव को अवगत कराया है कि गैस पाइपलाइन का काम कराने से ऐसी घटना हुई है. पाइपलाइन के काम से ही सड़क धंस गयी है. इधर, विभागीय सचिव सुनील कुमार ने तत्काल सड़क को दुरुस्त करने का निर्देश था.

Also Read: झारखंड: नवंबर महीने में कोरोना संक्रमण से दूसरी मौत, झारखंड में 130 है एक्टिव केस

विभागीय सचिव के निर्देश के बाद पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर ने स्थल का मुआयना किया था. मेटेरियल डाल कर गड्ढे को भरा गया था. वहीं, क्षतिग्रस्त हिस्से को मिट्टी और डस्ट डालकर भरा गया था. लेकिन, एक बार फिर रविवार को फिर उसी जगह पर बड़ा होल हो गया.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version