सीएम हेमंत के काफिले पर हमला मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी भैरो सिंह पहले ही जा चुका है जेल

Jharkhand News, Ranchi News, रांची : झारखंड की राजधानी रांची के किशोरगंज चौक के पास गत 4 जनवरी, 2021 को सीएम हेमंत सोरेन के कारकेड पर हमला करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी रॉकी गोप को गिरफ्तार किया है. इससे पहले पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी भैरो सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. अब तक करीब 70 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2021 6:33 PM

Jharkhand News, Ranchi News, रांची : झारखंड की राजधानी रांची के किशोरगंज चौक के पास गत 4 जनवरी, 2021 को सीएम हेमंत सोरेन के कारकेड पर हमला करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी रॉकी गोप को गिरफ्तार किया है. इससे पहले पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी भैरो सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. अब तक करीब 70 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

बता दें कि गत 4 जनवरी, 2021 को रांची के किशोरगंज चौक पर प्रदर्शनकारियों ने सीएम हेमंत सोरेन के कारकेड पर हमला किया था. इस दौरान सीएम हेमंत की सुरक्षा में लगे सुरक्षा अधिकारियों ने रूट डायवर्ट कर सीएम को उनके आवास तक पहुंचाया था. सीएम हेमंत के नहीं मिलने पर प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया था. इस क्रम में एक पुलिस अधिकारी को गंभीर चोट भी लगी थी.

इस घटना को सीएम श्री सोरेन ने गंभीरता से लेते हुए 2 सदस्यीय हाई लेवल कमेटी गठित कर रांची डीसी व एसएसपी से स्पष्टीकरण मांगा था. वहीं, झारखंड डीजीपी ने सुखदेवनगर थाना प्रभारी और कोतवाली थाना प्रभारी को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया था.

Also Read: CM हेमंत सोरेन के कारकेड पर हमला मामले में मुख्य आरोपी भैरो सिंह का सरेंडर, 7 दिनों की पुलिस रिमांड

दूसरी ओर, रांची पुलिस की बढ़ी तफ्तीश को देखते हुए इस मामले का मुख्य आरोपी भैरो सिंह गत 7 जनवरी, 2021 को रांची के सिविल कोर्ट में सरेंडर किया था. इसके बाद कोर्ट आदेश के बाद रांची पुलिस ने आरोपी को 7 दिनों के रिमांड पर लिया. इसके बाद शुक्रवार (15 जनवरी, 2021) को दूसरे आरोपी रॉकी गोप को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version