Ranchi news: प्लेसमेंट सेल के माध्यम से नोविटेक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव पद के लिए रांची के मारवाड़ी कॉलेज (Marwari College) से 9 छात्रों का प्लेसमेंट ड्राइव माध्यम से चयन किया गया. इसके लिए प्लेसमेंट सेल के असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर अनुभव चक्रवर्ती ने सभी छात्रो को नई शुरुआत के लिए बधाई दी.
इन 9 लोगों का हुआ चयन
दरअसल, 5 अगस्त को टेस्ट प्रक्रिया और इंटरव्यू लिया गया था. जिसमें छात्रों को उनके योग्यता के आधार पर कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव पद के लिए चुना गया है, जिनके नाम है सोनाली भट्टाचार्जी, सौरभ कुमार सोनी, शिरीन गुलजार, बुशरा हुसैन, श्रुति कुमारी, दिबया रवि परीदा, अंकिता कुमारी, रिचा प्रिया और चंदनी प्रवीण का चयन किया गया जिनका पैकेज 1.80 लाख से 2 लाख रुपये प्रतिवर्ष तय हुआ.
रांची में रहेगी सभी छात्रों का जॉब लोकेशन
वहीं, प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार, प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. आरआर शर्मा और प्लेसमेंट सेल के असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर अनुभव चक्रवर्ती ने सभी छात्रो को नई शुरुआत के लिए बधाई दी है और सभी छात्रों को ज्वाइनिंग लेटर निर्गत किया है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रवण कुमार और सुशील कुमार पाठक का अहम योगदान रहा.
प्राचार्य ने सभी छात्रों को दी बधाई
प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार ने यह भी कहा कि कार्यक्षेत्र में सभी की सफलता की कामना करते हुए, वे सभी को यह कहा कि ‘कर्म ही पूजा है’. चुनौतियों और संकट के समय में इस प्रतिष्ठित कॉलेज में दी गई शिक्षा पर वापस आएं और अपने जीवन के परिस्थितियों में भी उभरे.