झारखंड में ओपेन यूनिवर्सिटी खुलने का रास्ता साफ, राज्यपाल ने दी मंजूरी, जानें कब से शुरू हो जाएंगी कक्षाएं

झारखंड में ओपेन यूनिवर्सिटी खोलने का रास्ता साफ हो गया है, राज्यपाल रमेश बैस इसे लेकर अपनी मंजूरी भी दे दी है. विवि में दो सत्र यानी पहला सत्र जनवरी व दूसरा सत्र जुलाई से शुरू किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2021 10:32 AM

रांची : झारखंड ओपेन यूनिवर्सिटी खोलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. राज्यपाल सह कुलाधिपति रमेश बैस ने यूनिवर्सिटी खोलने के लिए राज्य सरकार द्वारा भेजे गये एक्ट पर अपनी मंजूरी दे दी है. अब उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर राज्यपाल द्वारा शीघ्र ही ओएसडी की नियुक्ति की जायेगी. उसके बाद मान्यता के लिए यूजीसी को प्रस्ताव भेजा जायेगा. मान्यता मिलते ही विवि में दो सत्र यानी पहला सत्र जनवरी व दूसरा सत्र जुलाई से शुरू किया जायेगा.

अगले साल जुलाई से शुरू हो सकती हैं कक्षाएं :

उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा जुलाई 2022 सत्र से कक्षाएं शुरू करने का प्रयास हो रहा है. कुल 16 कोर्स आरंभ करने की स्वीकृति दी गयी है. जिनमें उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने विवि आरंभ करने के लिए झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी परिसर में अस्थायी कार्यालय खोलने पर अपनी सहमति भी दे दी है. इस विवि में भी राज्यपाल सह कुलाधिपति द्वारा वीसी, रजिस्ट्रार और फाइनांस अफसर की नियुक्ति की जायेगी.

विवि में इन कोर्स शुरू करने की स्वीकृति दी गयी :

विवि में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्स शुरू होंगे. इसके हत स्नातक व स्नातकोत्तर में हिंदी, अंग्रेजी, क्षेत्रीय भाषा, जनजातीय भाषा, इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, बीएड, एमएड, बीबीए, एमबीए कोर्स शामिल हैं. इसके अलावा सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स के तहत हेल्थ केयर, जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, टूरिज्म एंड हॉसपिटैलिटी सर्विस मैनेजमेंट, वोकेशनल कोर्स, जेंडर एंड डेवलपमेंट स्टडीज, सोशल वर्क और ट्राइबल स्टडीज शामिल हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version