23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : तीन आवासीय विद्यालय के एडमिशन टेस्ट में शामिल होने के लिए चार जून तक आवेदन का मौका

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से संचालित तीन आवासीय विद्यालयों में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन की तिथि को विस्तार दे दिया गया है. यह एडिमशन टेस्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से लिया जायेगा. जैक की ओर से एप्लीकेशन की तारीख बढ़ाने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

Admission News : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से संचालित तीन आवासीय विद्यालयों में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन की तिथि को विस्तार दे दिया गया है. यह एडिमशन टेस्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से लिया जायेगा. जैक की ओर से एप्लीकेशन की तारीख बढ़ाने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जिन स्कूलों में एडमिशन के लिए टेस्ट लिया जायेगा, वे मॉडल स्कूल, नेतरहाट आवासीय विद्यालय की तर्ज पर संचालित आवासीय विद्यालय और इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय हजारीबाग हैं. इन स्कूलों में क्लास छह में एडमिशन के लिए टेस्ट लिया जाता है.

मॉडल स्कूल के लिए डीइओ कार्यालय में जमा होंगे आवेदन

जैक की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार मॉडल स्कूलों में एडिमशन के लिए स्टूडेंट्स की ओर से भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म चार जून तक जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में जमा होंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से एप्लीकेशन की लिस्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल में सात जून तक जमा होंगे. इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र 18 जून से प्राप्त किये जा सकेंगे.

आवासीय विद्यालयों के लिए चार जून तक आवेदन

इसके अतिरिक्त नेतरहाट की तर्ज पर संचालित आवासीय विद्यालय एवं इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय हजारीबाग में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन देने होंगे. यह आवेदन चार जून तक किये जा सकते हैं. स्कूल हेड से अटेस्टेड एप्लीकेशन परीक्षा शुल्क के साथ प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी या जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में आठ जून तक जमा किये जा सकते हैं. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी की ओर से जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में नौ जून तक आवेदन फॉर्म जमा होंगे. इसके बाद जैक कार्यालय में कैटेगरी वाइज स्टूडेंट्स की लिस्ट 11 जून तक जमा होंगे. ऑनलाइन एडमिट कार्ड 18 जून से स्टूडेंट्स डाउनलोड कर सकेंगे. अभी इन स्कूलों में एडमिशन के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है. जैक की ओर से जल्द ही तारीखों की घोषणा की जायेगी.

राज्य में संचालित आवासीय विद्यालय 

झारखंड में सेंट्रल स्कूल की तर्ज पर मॉडल स्कूल चलाये जाते हैं. इन स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई होती है. बीते साल तक राज्य में 89 माॅडल स्कूल संचालित हो रहे थे. इस साल 24 नये स्कूलों के भवन बन कर तैयार हैं. इन स्कूलों में इसी साल से पढ़ाई शुरू होने की संभावना है. प्रथम चरण में वर्ष 2011 में 40 तथा 2013 में 49 मॉडल स्कूल खोले गये. इसके अलावा नेतरहाट विद्यालय की तर्ज पर अभी दुमका और चाईबासा में स्कूल संचालित हो रहे हैं. इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय हजारीबाग में संचालित हो रहा है.

Posted By : Rahul Guru

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें