14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के तमाड़ में बारातियों से भरी बस में करंट दौड़ने से मची चीख-पुकार, 3 की मौत, 5 गंभीर

Jharkhand News: सरायकेला के कुचई से रांची के तमाड़ आ रही बारातियों से भरी बस में करंट दौड़ने की वजह से नाबालिग समेत 3 लोगों की मौत हो गई. 5 की हालत गंभीर.

Jharkhand News|तमाड़ (रांची), शुभम हल्दर : सरायकेला जिले से रांची के तमाड़ आई एक बाराती बस बिजली के तार की चपेट में आ गई. इसमें एक नाबालिग समेत 3 बारातियों की मौत हो गई. 5 अन्य घायल हो गए हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना रविवार देर रात की है.

कुचाई के बारूहातु गांव से तमाड़ के चोगागुटू आई थी बारात

सरायकेला जिले के कुचई थाना क्षेत्र के बारूहातु गांव से बाराती बस तमाड़ थाना क्षेत्र के चोगागुटू आ रही थी. गांव में प्रवेश करने से पहले ही बस बिजली के तार के संपर्क में आ गई. बस की छत पर बैठे 3 लोगों की वहीं पर मौत हो गई. 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

लोगों के बिजली के तार से सटते ही बस की छत पर मची चीख-पुकार

करंट लगने के बाद बस पर सवार लोगों में चीख-पुकार मच गयी. तत्काल बस को रोककर उस पर सवार लोगों को सुरक्षित उतारा गया. घायल हुए 5 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सभी को राजधानी रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) रेफर कर दिया गया.

नाबालिग समेत 3 लोगों की बस पर ही हो गई मौत

मृतकों की पहचान दिनेश सिंह मुंडा (36), मुंडा मुंडा (25) और जितेन सिंह मुंडा (12) के रूप में हुई है. घायलों के नाम लंबार मुंडा, शंकर मुंडा, सुभाष मुंडा, उपेन मुंडा और चरण मुंडा हैं. बारातियों ने बताया कि इस दुर्घटना की खबर लड़की वालों को हुई, तो वे भी गमगीन हो गए.

बस पर सवार थे 80 से 90 लोग

दोनों पक्षों के बड़े-बुजुर्गों ने बैठकर बात की और तय किया कि शादी नहीं रुकनी चाहिए. इसके बाद किसी तरह से शादी संपन्न कराया गया. लोगों ने बताया कि जिस बस में बाराती आई थी, उस पर 80 से 90 लोग सवार थे. अंदर बस फुल थी. बस की छत पर भी काफी संख्या में लोग बैठे थे.

Also Read

गुमला में बड़ा सड़क हादसा, 40 फीट नीचे गिरी बारातियों से भरी बस, दो दर्जन लोग घायल

Palamu News: पलामू में बारातियों से भरी बस पलटी, एक दर्जन से अधिक लोग घायल, 2 की हालत गंभीर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें