नेवी ऑफिसर सूरज के महाराष्ट्र में जिंदा जलाने के मामले में पलामू सांसद गंभीर, CBI और सेना से जांच कराने की मांग की
Jharkhand News, Ranchi News, रांची : झारखंड के पलामू स्थित पूर्वडीहा निवासी सूरज दुबे की अपहरण कर महाराष्ट्र में जिंदा जलाने के मामले को पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने मृतक सूरज के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है, वहीं इस मामले की जांच CBI और सेना के अधिकारियों से कराने की अपील भी की है.
Jharkhand News, Ranchi News, रांची : झारखंड के पलामू स्थित पूर्वडीहा निवासी सूरज दुबे की अपहरण कर महाराष्ट्र में जिंदा जलाने के मामले को पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने मृतक सूरज के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है, वहीं इस मामले की जांच CBI और सेना के अधिकारियों से कराने की अपील भी की है.
संसद सत्र होने के कारण पलामू सांसद इन दिनों दिल्ली में हैं. पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के पूर्वडीहा निवासी नेवी अधिकारी सूरज दुबे (27 वर्षीय) का चेन्नई एयरपोर्ट से अपहरण कर महाराष्ट्र के पालघर में जिंदा जला देने के मामले की पलामू सांसद श्री राम ने घोर निंदा की है. इस संबंध में पत्र लिखकर गृह मंत्री से CBI से जांच कराने और रक्षा मंत्री से नौसेना के पदाधिकारियों एवं पुलिस की टीम बनाकर सेना के दृष्टिकोण से जांच कराने का अनुरोध किया है.
सूरज कुमार दूबे की हत्या की घोर निंदा करता हूं। इस संबंध में पत्र लिखकर माननीय गृह मंत्री से CBI से जांच कराने व रक्षा मंत्री से नौसेना के पदाधिकारियों व पुलिस की टीम बनाकर सेना के दृष्टिकोण से जांच कराने हेतु अनुरोध किया है।@narendramodi @MundaArjun @dprakashbjp @BJP4Jharkhand pic.twitter.com/ExmGmDyOT6
— Vishnu Dayal Ram (@vishnumppalamu) February 7, 2021
श्री राम ने ट्वीट कर कहा कि इस घटना से पूरा पलामू क्षेत्र मर्माहत है. इस क्षेत्र के सांसद होने के नाते वो इस दुख की घड़ी में सूरज दुबे के परिजनों के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि सोमवार को संसद में CBI से जांच कराने की मांग की जायेगी. वहीं, शून्यकाल में इस मामले को उठाने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि संसद सत्र पूरे होने के बाद सूरज के परिवार से पलामू आकर जरूर मिलेंगे. उन्होंने अपनी ओर से हर संभव सहयोग सूरज के परिजनों को देने की बात कही है.
Also Read: Jharkhand News: झारखंड निवासी नेवी ऑफिसर को महाराष्ट्र में जिंदा जलाया, चेन्नई से किया था अपहरण
मालूम हो कि नेवी अधिकारी सूरज दुबे का विगत 30 जनवरी, 2021 को चेन्नई एयरपोर्ट से अपराधियों ने अपहरण किया था. 10 लाख रुपये फिरौती नहीं मिलने पर 5 फरवरी, 2021 को महाराष्ट्र के पालघर में उन्हें जिंदा जला दिया गया था. इलाज के दौरान सूरज की मौत हो गयी. मृतक सूरज दूबे कोयंबटूर के पास INS अग्रणी पर तैनात थे.
Posted By : Samir Ranjan.