Ranchi news: रिम्स के सीटीवीएस विभाग का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. शनिवार की शाम ऑपरेशन की तारीख देने की मांग करते हुए कुछ मरीज व उनके परिजन धरना पर बैठ गये. मरीजों का कहना था कि जब तक उन्हें ऑपरेशन की तारीख नहीं मिल जाती, तब तक धरना पर बैठे रहेंगे. मरीजों ने कार्डियेक सर्जन डॉ विनीत महाजन का भी घेराव किया. उन्हें अस्पताल से बाहर नहीं निकलने दे रहे थे. डॉ विनीत महाजन ने रिम्स प्रबंधन को इसकी सूचना दी. इसके बाद मेडिकल सुपरिटेंडेंट हिरेंद्र बिरुआ मौके पर पहुंचे और मरीजों को समझा-बुझा कर धरना खत्म कराया.
धरना पर बैठे मरीज
मरीजों ने कहा कि पिछले पांच माह से वे लोग ऑपरेशन का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उन्हें तारीख नहीं मिल रही है. मजबूर होकर उन्हें धरना पर बैठना पड़ा. मरीजों की शिकायत सुनने के बाद मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द उन्हें ऑपरेशन की तारीख दे दी जायेगी. इसकी प्रक्रिया सोमवार से शुरू कर दी जायेगी. इसके बाद मरीज धरना खत्म कर अपने-अपने बेड पर चले गये. डॉ. बिरुआ ने कहा कि मरीजों का धरना पर बैठना चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि कार्डियोलॉजी विभाग का माहौल खराब हो गया है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को पेशेवर रवैया अपनाना चाहिए. मरीजों का हित प्रभावित नहीं होना चाहिए.
मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने मरीजों को दिया आश्वासन
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर मेडिकल सुपरिटेंडेंट हिरेन बिरूवा पहुंचे और उन्होंने सभी मरीजो से बात की. मरीजों ने हिरेन बीरुवा को शिकायत करते हुए कहा कि पिछले पांच-पांच महीने से मरीज अपनी ऑपरेशन का इंतजार कर रहे हैं लेकिन उन्हें ऑपरेशन की तारीख नहीं मिल पा रही है, जिस वजह से उन्हें मजबूरन धरना पर बैठना पड़ा. मरीजों की शिकायत सुनने के बाद मेडिकल सुपरिटेंडेंट हिरेन बिरूवा मरीजों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द उन्हें ऑपरेशन की नई तारीख दे दी जाएगी और उनका ऑपरेशन सोमवार से शुरू हो जाएगा. आश्वासन मिलने के बाद सभी मरीज धरने पर से उठे और अपने अपने बेड पर चले गए