10 से 25 लाख के इनामी नक्सलियों का फोटो जारी, चतरा एसपी बोले- संगठन को खत्म करने के लिए उठाये जायेंगे कड़े कदम

Jharkhand News, Chatra News : झारखंड व चतरा पुलिस प्रतिबंधित नक्सली संगठन TSPC के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. संगठन को पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए और कड़े कदम उठायें जायेंगे. इस संबंध में 10 लाख से 25 लाख के इनामी नक्सलियों का पुलिस ने पोस्टर भी जारी किया है. चतरा एसपी ऋषव कुमार झा ने कहा कि चारों नक्सलियों की तस्वीर सार्वजनिक स्थलों पर भी चिपकाया जायेगा. वहीं, जानकारी देने वालों के नाम गुप्त रखे जायेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2021 4:14 PM
an image

Jharkhand News, Chatra News, चतरा (दीनबंधु) : झारखंड व चतरा पुलिस प्रतिबंधित नक्सली संगठन TSPC के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. संगठन को पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए और कड़े कदम उठायें जायेंगे. इस संबंध में 10 लाख से 25 लाख के इनामी नक्सलियों का पुलिस ने पोस्टर भी जारी किया है. चतरा एसपी ऋषव कुमार झा ने कहा कि चारों नक्सलियों की तस्वीर सार्वजनिक स्थलों पर भी चिपकाया जायेगा. वहीं, जानकारी देने वालों के नाम गुप्त रखे जायेंगे.

चतरा पुलिस ने इन इनामी नक्सलियों का फोटो किया जारी

चतरा के लावालौंग थानाक्षेत्र स्थित लुट्टू सोहवन गांव निवासी ब्रजेश गंझू उर्फ गोपाल सिंह भोक्ता उर्फ सरदार जी पर 25 लाख रुपये का इनाम है. वहीं, लावालौंग थानाक्षेत्र के सिलदाग गांव निवासी आक्रमण गंझू उर्फ रवींद्र गंझू उर्फ आक्रमण जी पर 15 लाख रुपये का इनाम है. इसके अलावा कुंदा थानाक्षेत्र के कुटिल गांव निवासी मुकेश गंझू उर्फ मुनेश्वर पर भी 15 लाख रुपये का इनाम है. वहीं, 10 लाख रुपये का इनामी नक्सली पीपरवार थानाक्षेत्र स्थित बिरजन गांव निवासी भिखन गंझू उर्फ भिखन जी उर्फ नेता जी का फोटो पुलिस ने जारी किया है.

इन नक्सलियों के बारे में यहां दे सकते हैं सूचना

4 इनामी नक्सलियों का फोटो जारी करते हुए चतरा पुलिस ने कहा कि अगर इन नक्सलियों के बारे में या इनकी संपत्ति के बारे में किसी तरह की सूचना हो, तो उसे स्थानीय पुलिस को सूचित करें. सूचना देने वालों को इनामी नक्सलियों की राशि से पुरस्कृत किया जायेगा, वहीं सूचक की पहचान भी गोपनीय रखी जायेगी.

Also Read: Dhulu Mahto Latest News : ढुलू के चार दागी करीबियों को बॉडीगार्ड, कोई है सजायाफ्ता, तो कोई जेल रिटर्न
इन नंबरों पर भी दे सकते हैं सूचना

उतरी छोटानागपुर हजारीबाग के पुलिस उप महानिरीक्षक (Deputy Inspector General) के मोबाइल नंबर 9431706131, पुलिस उप महानिरीक्षक पलामू- 9431706134, सीनियर एसपी रांची- 9431706136, एसपी चतरा- 9431706359, एसपी हजारीबाग- 9431706297, एसपी लातेहार- 9471706262.

इस संबंध में चतरा एसपी श्री झा ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि TSPC के नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़ आत्मसमर्पण नीति का संपूर्ण लाभ उठायें. इनामी राशि, जमीन, बच्चों की पढ़ाई, बीमा योजना व ओपेन जेल की सुविधा उठाना चाहते हैं, तो मुख्यधारा में उनका स्वागत है. जो ऐसा नहीं करेंगे उनके खिलाफ लगातार अभियान चलायी जायेगी.

एसपी श्री झा ने कहा कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के हार्ड कोर उग्रवादियों की गिरफ्तारी कराने वालों को पुरस्कृत किया जायेगा. साथ ही वैसे लोग जो प्रतिबंधित नक्सली संगठन TSPC के साथ सांठ-गांठ रखते हैं या उनका समर्थन करते हैं या पैसों का लेनदेन, समान, खाना पहुंचाने का कार्य करते हैं वैसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. नक्सलियों के साथ-साथ संगठन के सदस्य व समर्थकों का भी अवैध रूप से अर्जित चल-अचल संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जायेगी.

Posted By : Samir Ranjan.

Exit mobile version