13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची स्थित पुराने जेल परिसर में बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान का उदघाटन करेंगे PM Modi, ये होगा आकर्षण का केंद्र

15 नवंबर को पीएम मोदी रांची के पुराने जेल परिसर में स्थित बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान का उदघाटन करेंगे. पीएम मोदी ने इसकी अनौचारिक पुष्टि कर दी है. इस समारोह में सीएम हेमंत सोरेन भी मौजूद रहेंगे. यह उद्यान 142 करोड़ की लागत से बना है.

रांची : पुराने जेल परिसर में बनाये गये भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह संग्रहालय का उदघाटन 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. ऑनलाइन उदघाटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा इसकी अनौचारिक पुष्टि कर दी गयी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी समारोह में शामिल होंगे. उद्यान सह संग्रहालय की कुल लागत 142 करोड़ रुपये है. इसमें से 117 करोड़ रुपये राज्य सरकार ने खर्च किया है.

वहीं, भारत सरकार ने 25 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की है. उद्यान में म्यूजिकल फाउंटेन, कैफेटेरिया व इनफिनिटी पुल का निर्माण पूरा कर लिया गया है. यहां सिदो-कान्हू, नीलांबर-पीतांबर, दिवा किशुन, गया मुंडा, तेलंगा खड़िया, जतरा टाना भगत, वीर बुधु भगत समेत कुल 13 शहीदों की प्रतिमाओं की स्थापना की जा रही है. उनकी शौर्य गाथा भी अंकित की जायेगी.

उद्यान का मुख्य आकर्षण वहां स्थापित की जा रही भगवान बिरसा मुंडा की 25 फीट ऊंची प्रतिमा होगी. हिंदी, अंग्रेजी, मुंडारी समेत अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में शहीदों की जीवनी बतायी जायेगी. इसके अलावा लाइट एंड साउंड शो के जरिये भी राज्य के गौरवान्वित इतिहास की जानकारी दी जायेगी. वहीं, जेल परिसर के एक हिस्से को संग्रहालय के रूप में परिवर्तित किया गया है. संग्रहालय युवाओं को अपनी विरासत और धरोहर की जानकारी देगा. इसमें भगवान बिरसा मुंडा से जुड़ी स्मृतियों को संजो कर रखा गया है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें