Jharkhand News: YBN यूनिवर्सिटी के चेयरमैन के 4 ठिकानों पर छापा, 67 लाख रुपये नगद समेत ये चीजें बरामद

Jharkhand News: रांची में स्थित वाइबीएन यूनिवर्सिटी के चेयरमैन के ठिकानों पर पुलिस का छापा पड़ा. जिसमें 67 लाख से अधिक नगद और हीरे का हार समेत कई चीजें बरामद की गयी है. मंगलवार सुबह 8 बजे से ही ये छापेमारी शुरू हुई थी.

By Sameer Oraon | November 6, 2024 11:54 AM

Jharkhand News, रांची : रांची के सिल्ली विधानसभा चुनाव में अवैध संसाधनों का इस्तेमाल कर चुनाव को प्रभावित करने पर सूचना पर मंगवार को पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने वाइबीएन यूनिवर्सिटी के चेयरमैन रामजी यादव के चार ठिकानों पर छापेमारी की. इनमें नामकुम के राजाउलातू स्थित वाइबीएन यूनिवर्सिटी ट्राइबल कॉलेज ऑफ नर्सिंग, सिदरौल स्थित मां कलावती अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर, कवाली सियार टोली स्थित बीएड कॉलेज और चुटिया की साउथ रेलवे कॉलोनी पंचवटी चौक स्थित आवास शामिल हैं. छापेमारी के दौरान इनके घर से 67,62,620 रुपये नकद, हीरे का एक हार, 535 ग्राम सोना व 1600 ग्राम चांदी के आभूषण, 73 लाख का एफडी बांड और बैंक से संबंधित दस्तावेज बरामद किये गये हैं.

सुबह 8 बजे से ही शुरू थी छापेमारी

छापेमारी का नेतृत्व सिटी डीएसपी और हेहल सीओ कर रहे थे. टीम में आठ पुलिस अफसरों के अलावा करीब 100 की संख्या में पुलिस बल शामिल थे. पुलिस-प्रशासन की टीम ने रामजी यादव के शिक्षण संस्थानो एवं अस्पताल में सुबह 8:00 बजे छापेमारी शुरू की. इन जगहों पर टीम को कुछ नहीं मिला. इसी दौरान पुलिस की एक टीम सुबह 9:25 बजे रामजी यादव के घर पहुंची और वहां से तलाशी शुरू की. यहां छापेमारी के दौरान रामजी यादव के घर वालों मौजूद थे, जबकि वे खुद शिक्षण संस्थान में मौजूद थे. उड़न दस्ते ने घर के निचले और पहले तल पर बने कमरों से 67,62,620 रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण व अन्य दस्तावेज बरामद किये. छापेमारी दोपहर करीब 2:30 बजे तक चली.

Also Read: Jharkhand Election: BJP ने उतारी प्रचारकों की फौज, कांग्रेस के स्टार प्रचारक गायब, JMM दे रहा जोरदार जवाब

10 लाख से अधिक बरामद

पूछताछ में रामजी यादव ने बरामद रुपयों और जेवरात को पूरी तरह वैध बताया है. चूंकि 10 लाख से अधिक नकदी बरामद हुई है, इसलिए इसकी सूचना आयकर विभाग को भी दी गयी है. बरामद रुपयों के संबंध में पुलिस आयकर विभाग के सहयोग से भी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. इधर, चुटिया थाने में रामजी यादव के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

छापेमारी के दौरान बंद कर दिये गये थे संस्थानों के गेट

जिस समय छापेमारी की जा रही थी, उस दौरान सभी संस्थानों के गेट बंद कर दिये गये थे. उस वक्त राजाउलातू स्थित वाइबीएन यूनिवर्सिटी में फार्मेसी की परीक्षा चल रही था. उड़न दस्ता अंदर छापेमारी कर कर रही थी. किसी को भी अंदर से बाहर या बाहर से अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था. छापेमारी के दौरान अर्द्धसैनिक बल को लगाया गया था. उल्लेखनीय है कि 30 अक्तूबर को रांची पुलिस ने नामकुम स्थित जीडी गोयनका स्कूल में छापेमारी कर एक करोड़ 14 लाख 99 हजार रुपये बरामद किये थे.

उत्तर प्रदेश के रहनेवाले हैं रामजी यादव

रामजी यादव मूल रूप से उत्तरप्रदेश के रहनेवाले हैं. वे कई शैक्षणिक संस्थानों का संचालन करते हैं. इनमें सिदरौल टांगरटोली स्थित मां कलावती अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर, राजाउलातू स्थित वाइबीएन यूनिवर्सिटी (वाइबीएन होम्योपैथिक कॉलेज, आइटीआइ, ट्राइबल कॉलेज ऑफ नर्सिंग), सियार टोली स्थित बीएड एवं डीएलएड कॉलेज व फार्मेसी कॉलेज, धुर्वा स्थित वाइबीएन पब्लिक स्कूल और मैकलुस्कीगंज में वाइबीएन कॉलेज शामिल हैं. वाइबीएन यूनिवर्सिटी व शिक्षण संस्थान रामजी यादव के पिता यादव वैद्यनाथ के नाम से है, जबकि अस्पताल मां के नाम से है.

Also Read: Jharkhand Election 2024: ‘नाय रोके पारभी’, हेलीकॉप्टर रोके जाने पर Hemant Soren ने BJP को दी चुनौती

क्या कहते हैं वाइबीएन यूनिवर्सिटी के चेयरमैन

मेरे विवि के अंतर्गत 15 कॉलेज हैं. उसकी कुछ फीस ऑनलाइन और कुछ फीस कैश में भी जमा होती है. बरामद पैसों की रसीद मेरे पास है. चुनाव से इन पैसों का संबंध होने की बात सरासर गलत है. चूंकि मैं आजसू पार्टी से जुड़ा हुआ हूं, इसलिए सभी को ऐसा लग रहा होगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है.

रामजी यादव, चेयरमैन, वाइबीएन यूनिवर्सिटी

Next Article

Exit mobile version