नक्सली प्रशांत बोस व पत्नी शीला मरांडी की सरायकेला सदर अस्पताल में हुई जांच, सीजेएम कोर्ट में पेशी की तैयारी

पिछले दिनों कांड्रा-चौका मार्ग पर गिद्दीबेड़ा के पास नक्सलियों के शीर्ष नेता प्रशांत बोस के साथ पत्नी शीला मरांडी को हिरासत में लिया गया था. प्रशांत बोस को देश में नक्सलियों का सबसे बड़ा विचारक माना जाता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2021 2:57 PM
an image

Jharkhand News, सरायकेला न्यूज : झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले की पुलिस एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रशांत बोस, पत्नी शीला मरांडी समेत छह लोगों को लेकर रविवार को सरायकेला पहुंची. इसमें स्कॉर्पियो ड्राइवर, एक महिला समेत अन्य शामिल हैं. सरायकेला के सदर अस्पताल में सभी की जांच करायी गयी. इस दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गये थे. इसके बाद इन्हें सीजेएम कोर्ट में पेश करने की तैयारी है.

जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. पुलिस अब शीर्ष नक्सली प्रशांत बोस, पत्नी शीला मरांडी आदि को सरायकेला के सीजेएम कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है. आपको बता दें कि शुक्रवार को कांड्रा-चौका मार्ग पर गिद्दीबेड़ा के पास नक्सलियों के शीर्ष नेता प्रशांत बोस के साथ पत्नी शीला मरांडी को हिरासत में लिया गया था. प्रशांत बोस को देश में नक्सलियों का सबसे बड़ा विचारक माना जाता है.

Also Read: 1 करोड़ के इनामी नक्सली प्रशांत बोस के कहने पर चैलेंजर बम से पुलिस को बनाया गया था निशाना, 3 जवान हुए थे शहीद

प्रशांत बोस पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के जादवपुर गांव के निवासी हैं. इनकी पत्नी शीला मरांडी धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र के नावाटांड़ गांव की निवासी हैं. रांची में पुलिस के अधिकारियों द्वारा पूछताछ करने के बाद आज इन्हें सरायकेला ले जाया गया. सबसे पहले इन्हें सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया, जहां इनका मेडिकल टेस्ट किया गया. इसके बाद इन्हें सीजेएम कोर्ट में पेश किया जायेगा.

Also Read: दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में छऊ नृत्य पेश करेंगे सुमित महापात्र, झारखंडी कला का बिखेरेंगे जलवा

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version