15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर का ‘मास्क है, तो जीवन है’ बना देश का सबसे बड़ा अभियान, 7.50 लाख घरों तक खबरों के साथ पहुंचा मास्क

महाअभियान के तहत एक दिन में 7.50 लाख परिवार के घर खबरों के साथ-साथ जीवन रक्षक मास्क ने दरवाजा खटखटाया. 'मास्क है, तो जीवन' के ध्येय वाक्य, स्लोगन के साथ सुबह चार बजे से ही हमारी ताकत हॉकर बंधु इस जंग में योद्धा के रूप में तैनात थे. झारखंड, बिहार व बंगाल के 7.50 लाख घरों तक इस लड़ाई के सबसे बड़े हथियार मास्क को घरों तक पहुंचाया गया.

Coronavirus In Jharkhand, prabhat khabar mask abhiyan रांची : कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही जंग में 27 जून का दिन विशेष था. एक खतरनाक संक्रमण, जिसने लाखों लोगों की जान ले ली. हर कोई इससे जूझ रहा, पिस रहा. ऐसे में प्रभात खबर अपने सामाजिक सरोकार को देखते हुए महाअभियान के साथ उतरा.

महाअभियान के तहत एक दिन में 7.50 लाख परिवार के घर खबरों के साथ-साथ जीवन रक्षक मास्क ने दरवाजा खटखटाया. ‘मास्क है, तो जीवन’ के ध्येय वाक्य, स्लोगन के साथ सुबह चार बजे से ही हमारी ताकत हॉकर बंधु इस जंग में योद्धा के रूप में तैनात थे. झारखंड, बिहार व बंगाल के 7.50 लाख घरों तक इस लड़ाई के सबसे बड़े हथियार मास्क को घरों तक पहुंचाया गया.

अभिनव प्रयोग रहा महाअभियान :

महाअभियान में एक हजार से ज्यादा सेंटर पर प्रभात खबर के अंक के साथ अपने पाठकों का प्रिय परिशिष्ट सुरभि कुछ विशेष था. दो पन्नों के सुरभि की विशेष खबरें, नारी सशक्तिकरण के आलेख, मनोरंजक व भावनात्मक कहानियों के साथ गहरे नीले रंग का मास्क अपने पाठकों तक उनके जीवन रक्षक का साथी बनकर आया था.

कोरोना काल में मास्क के प्रति जागरूकता पैदा करने का यह अभिनव प्रयोग था. खबरों के साथ प्रयोगधर्मी अखबार पाठकों के बीच यह संदेश दे रहा था कि मास्क है, तो जीवन है यानी मास्क पहनें. अपने लिये, अपनों के लिए, अपने समाज के लिए. कोरोना की तीसरी लहर जब संभावित है, तो ऐसे में प्रभात खबर इस उम्मीद के साथ लोगों तक पहुंचा कि खबरों के साथ-साथ लोग हमारी इस मुहिम से भी जुड़ेंगे.

अभियान को मिली सराहना

प्रभात खबर के इस महाअभियान को सबने सराहा. हर तरफ प्रशंसा हुई. किसी अखबार की अब तक की सबसे बड़ी मुहिम की चर्चा हर तरफ थी. बुद्धिजीवी, राजनेता और ब्यूरोक्रेट्स से लेकर सामाजिक-धार्मिक कार्यकर्ताओं ने अखबार का हौसला बढ़ाया. इस सामाजिक जागरूकता के सबसे बड़े अनुष्ठान के साथ बेहतर दिन व कोरोना से जंग जीतने की उम्मीद जतायी.

आंकड़े बताते हैं कि क्यों जरूरी है मास्क

विश्व में कुल संक्रमित- 181559092

विश्व में कुल मौत -3932982

विश्व में स्वस्थ हुए -166088524

भारत में कुल संक्रमित- 30234046

भारत में कुल मौत-395780

भारत में स्वस्थ हुए-29258723

झारखंड में कुल संक्रमित – 345259

झारखंड में स्वस्थ हुए – 339036

झारखंड में कुल मौत -5110

नोट:: यह आंकड़ा रविवार सुबह नौ बजे का है.

मास्क पहनना क्यों जरूरी

कोरोना महामारी से बचाव में टीका के बाद मास्क दूसरा सबसे बड़ा विकल्प माना गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) व इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) ने भी कोरोना से बचाव में मास्क को उपयोगी बताया है. डब्ल्यूएचअो व आइसीएमआर ने आगाह किया है कि ऑफिस या जरूरी काम के लिए अगर आपको बाहर निकलना पड़ रहा है तो मास्क लगाकर ही जायें. मास्क पहनने के सही तरीके को अपनायें. मुंह व नाक को मास्क से पूरी तरह ढक कर रखें, क्योंकि वायरस नाक व मुंह के माध्यम से शरीर में प्रवेश कर सकता है. ऐसे में मास्क का उपयोग जरूरी है.

क्या कहते हैं डॉक्टर

किसी भी महामारी से बचाव में टीकाकरण व सावधानी बेहद जरूरी होती है. कोरोना में भी इसी गाइडलाइन का पालन करना होगा. टीका लेने के बाद मास्क का उपयोग करें, क्याेंकि टीका से सुरक्षा कवच तैयार होगा. वहीं मास्क से शरीर में टीका से तैयार कवच को मजबूती मिलेगी. कोरोना से बचाव में सामाजिक दायित्व का निर्वहन जरूरी है. प्रभात खबर ने मास्क का वितरण कर यह साबित किया है कि अखबार प्रमाणिक खबरों के साथ सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन कर रहा है.

पद्मश्री डॉ कामेश्वर प्रसाद, निदेशक, रिम्स

  • झारखंड, बिहार व बंगाल में एक साथ घरों में मास्क ने खबरों के साथ खटखटाया दरवाजा

  • महाअभियान के योद्धा बने हमारे 20000 हॉकर,

  • 1000 से ज्यादा सेंटर पर प्रभात खबर के साथ जीवन बचाने का साथी बन कर उतरा मास्क

  • समाज के हर वर्ग ने सराहा, बुद्धिजीवी, राजनेता व ब्यूरोक्रेट्स से लेकर सामाजिक-धार्मिक कार्यकर्ताओं ने बढ़ाया हौसला

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें