सेंट्रल जेल में कैदी की मौत के मामले में तीन कक्षपालों को शो-कॉज नोटिस जारी, बहन ने लगाया हत्या का आरोप

कल सेंट्रल जेल में बंद कैदी वीरेंद्र मुंडा की मौत हो गयी था, जिस पर कैदी ने प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाया था, अब इस मामले में 3 कक्षपालकों को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2021 11:10 AM

Jharkhand News, Ranchi News रांची : बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल, होटवार के विचाराधीन बंदी वीरेंद्र मुंडा उर्फ साधु उर्फ बिरे की फांसी लगाने से हुई मौत को जेल आइजी ने गंभीरता से लिया है. उनके निर्देश पर जेल अधीक्षक ने सोमवार को तीन कक्षपालों को शोकॉज किया है. तीनों को समय पर जवाब देने के लिए कहा गया है. बता दें कि रांची के लापुंग निवासी बंदी वीरेंद्र मुंडा ने शनिवार की रात जेल के सेल में गमछा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

इसके पैर पर लिखा था कि मुझे जेलर ने माडर (मर्डर) किया. इधर, मामले की जांच न्यायिक दंडाधिकारी से कराने के लिए जेल आइजी मनोज कुमार ने रांची के न्यायायुक्त को पत्र लिखा है़ न्यायायुक्त द्वारा न्यायिक दंडाधिकारी नियुक्त किया जायेगा. वहीं खेलगांव पुलिस जांच के लिए जेल गयी थी. . जेल आइजी ने कहा कि जेल में हिरासत में बंदी की माैत के मामले की रिपाेर्ट एनएचआरसी को सौंपनी होती है. इसलिए इस मामले में न्यायिक जांच करायी जा रही है़

कक्षपालों ने कैसे नहीं देखा, गंभीर बात है :

जेल आइजी ने कहा कि जेल में बंदी को आत्महत्या के दौरान कक्षपालों ने कैसे नहीं देखा, यह गंभीर बात है. इसे लेकर उन्होंने जेल अधीक्षक हामिद अख्तर को तीन कक्षपालों को शोकॉज करने का निर्देश दिया है. वहीं पोस्टमार्टम के बाद वीरेंद्र का बिसरा जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी को भेजा गया है.

सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने को कहा :

आइजी मनोज कुमार ने कहा कि घटना का सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने का आदेश दिया गया है़ उन्होंने कहा कि इस मामले में कार्यपालक दंडाधिकारी के समक्ष फर्द बयान के बाद पोस्टमार्टम होता है़ पोस्टमार्टम चिकित्सकों के बोर्ड द्वारा किया गया़

बहन ने कहा : जेल प्रशासन ने साजिश के तहत हत्या की

मृत बंदी वीरेंद्र मुंडा का शव सोमवार की दोपहर में रिम्स से एंबुलेंस द्वारा लापुंग के रायटोली मृतक के घर भेजा गया़ जहां उसे दफनाया गया. मौके पर बंदी की बहन पूनम मुंडा ने कहा कि उसका भाई जेल प्रशासन की साजिश का शिकार हो गया है़ वह आत्महत्या नहीं कर सकता है. उसने जेल प्रशासन पर साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया. वहीं ग्रामीणों ने शव को देखने के बाद कहा कि मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के भी निशान हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version