Jharkhand News: स्मार्ट सिटी में झारखंड का तीसरा प्राइवेट मेडिकल कॉलेज, चंपाई सोरेन ने रखी आधारशिला

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने रांची स्मार्ट सिटी में झारखंड के तीसरे प्राइवेट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की आधारशिला रखी.

By Mithilesh Jha | June 27, 2024 3:44 PM

Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची में निर्माणाधीन स्मार्ट सिटी में प्रदेश का तीसरा प्राइवेट मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहा है. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बृहस्पतिवार (27 जून) को नए मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की आधारिशला रखी. उन्होंने इसे स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया.

झारखंड में स्वास्थ्य सेवा को मजबूत बनाना सरकार की प्राथमिकता

झारखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की स्वास्थ्य सेवा को मजबूत बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. स्वास्थ्य संरचनाओं को बेहतर करने का प्रयास लगातार हो रहा है. रांची स्मार्ट सिटी परिसर में गौतम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि नया अस्पताल बनने से राज्य के लोगों को अपने ही राज्य में अच्छी चिकित्सा सुविधा मिलेगी.

मेडिकल कॉलेज से चिकित्सा सुविधा मिलेगी, राज्य का विकास होगा

उन्होंने कहा कि प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा तो मिलेगी ही, राज्य के विकास को भी नई दिशा मिलेगी. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन कहा कि स्वास्थ्य समेत किसी भी क्षेत्र में निवेश करने वालों को राज्य सरकार की ओर से पूरा सहयोग मिलेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड के लोगों को छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज कराने के लिए अब अन्य राज्यों में नहीं जाना होगा. लोगों को अपने ही राज्य में बेहतर इलाज मिले, इसके लिए सरकार प्रयासरत है.

अस्पताल के लिए प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण करते मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन व अन्य. फोटो : प्रभात खबर

ज्यादा से ज्यादा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खोलने पर जोर

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य से संबंधित आवश्यकताओं को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल खोले जाने की जरूरत है. इस राज्य में आज भी देश के मानक स्तर से काफी कम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल हैं. डॉक्टरों की भी भारी कमी है. मेडिकल कॉलेज खुलेंगे, तो डॉक्टरों की कमी दूर होगी. मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में यहां निजी अथवा पीपीपी मोड पर कई और मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खुलेंगे, जिसका फायदा यहां के लोगों को मिलेगा.

झारखंड के लोगों को इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़े

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि बड़ी संख्या में झारखंड के लोग इलाज कराने के लिए बाहर जाते हैं. वहां इलाज काफी महंगा है. इसलिए उनकी आर्थिक स्थिति चरमरा जाती है. इसलिए सरकार की कोशिश है कि यहां के लोगों को अपने ही राज्य में बेहतर और आधुनिक चिकित्सा उपलब्ध हो. इसके लिए मेडिकल कॉलेजों तथा विभिन्न अस्पतालों को अपग्रेड किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि नए अस्पताल खुलेंगे, तो लोगों को अपने घर के पास ही बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी. बाहर नहीं जाना होगा. इससे उनके पैसे बचेंगे. परेशानी नहीं होगी.

गौतम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के शिलान्यास कार्यक्रम का उद्घाटन करते चंपाई सोरेन व अन्य. फोटो : प्रभात खबर

ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने पर विशेष जोर

मुख्यमंत्री ने प्राइवेट मेडिकल कॉलेज चलाने वालों से अपील की कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में भी चिकित्सा सुविधा प्रदान करें, ताकि गांव के लोगों को शहर न आना पड़े. उन्हें अन्य राज्यों में न जाना पड़े. सभी के सहयोग से ही हम राज्य के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करा सकेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार का विशेष जोर है कि ग्रामीण इलाकों में भी स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हों.

मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम में ये लोग थे मौजूद

गौतम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल, रांची यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिंह, राइट पाथ फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ अभिजीत कुमार मौजूद थे.

Also Read

Champai Soren Gift: सीएम चंपाई सोरेन ने 383 करोड़ का दिया तोहफा, 15 लाख तक का इलाज मुफ्त, 40 हजार को मिलेगी सरकारी नौकरी

चंपाई सोरेन सरकार में कैबिनेट विस्तार का खाका तैयार, कांग्रेस से इरफान तो झामुमो से इस विधायक का नाम तय

Next Article

Exit mobile version