Jharkhand News: पीयूसीएल की नयी राज्य समिति गठित, दीनानाथ पेंटे अध्यक्ष निर्वाचित
Jharkhand News: रांची के नामकुम बगईचा में पीयूसीएल झारखंड राज्य परिषद की बैठक आयोजित की गयी. इसमें दो वर्षों के लिए नयी राज्य समिति का गठन किया गया. दीनानाथ पेंटे नयी राज्य समिति के अध्यक्ष निर्वाचित किए गए हैं.
Jharkhand News: रांची-नामकुम बगईचा में रविवार को पीयूसीएल झारखंड राज्य परिषद की बैठक आयोजित की गयी. इसमें दो वर्षों (2024-2026) के लिए नयी राज्य समिति गठित की गयी. सर्वसम्मति से राज्य समिति के पदाधिकारी निर्वाचित किए गए. दीनानाथ पेंटे अध्यक्ष निर्वाचित किए गए हैं. उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव, संगठन सचिव के पदों पर भी लोग निर्वाचित किए गए हैं. कार्यकारिणी समिति के सदस्यों को मनोनीत करने के लिए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अधिकृत किया गया है.
दीनानाथ पेंटे अध्यक्ष निर्वाचित
नयी राज्य समिति के लिए दीनानाथ पेंटे (रांची) अध्यक्ष निर्वाचित किए गए हैं. उपाध्यक्ष के रूप में दशरथ महतो (घाटशिला), विनोद कुमार पाल (गढ़वा), डॉ सुप्रियो भट्टाचार्य (जमशेदपुर) और पीएम टोनी (रांची), महासचिव के रूप में शशि सागर वर्मा (रांची), सचिव जितेंद्र कुमार (गढ़वा), संगठन सचिव के रूप में निषाद खान (पलामू) और संजय कुमार बोस ( घाटशिला) को निर्वाचित किया गया है.
कार्यकारिणी समिति के सदस्य होंगे मनोनीत
कार्यकारिणी समिति के सदस्यों को मनोनीत करने के लिए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अधिकृत किया गया है. इसके पूर्व पुरानी समिति के अध्यक्ष और महासचिव ने सदस्यों को संबोधित किया. चुनाव पदाधिकारी की जिम्मेदारी अशोक झा ने निभायी, जबकि पर्यवेक्षक की भूमिका बिहार पीयूसीएल के पुष्पराज ने निभायी.
कुमारी लीना ने किया धन्यवाद ज्ञापन
दिल्ली पीयूसीएल के सचिव अमित श्रीवास्तव और पुष्पराज ने संविधान, कार्यपद्धति और उद्देश्यों के साथ काम करने के तरीके की जानकारी दी. धन्यवाद ज्ञापन रांची पीयूसीएल की महासचिव कुमारी लीना ने किया.
Also Read: Lohardaga Vidhan Sabha: लोहरदगा विधानसभा सीट पर आजसू और कांग्रेस का रहा है राज