Jharkhand News: विधायकों को नहीं मिल रहा है रेलवे कूपन, स्पीकर ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक

Jharkhand News: विधायकों को रेलवे कूपन नहीं मिल पा रहा है. इसे लेकर स्पीकर रबींद्र नाथ महतो ने रेलवे के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और इसमें आ रही पारेशानियों का जानने का प्रयास किया.

By Sameer Oraon | January 10, 2025 10:39 PM
an image

रांची : झारखंड के विधायकों को यात्रा के लिए रेल ट्रेवल कूपन मिलने में परेशानी हो रही है. शुक्रवार को इस मामले को लेकर स्पीकर रबींद्र नाथ महतो ने रेलवे के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. स्पीकर ने इस मामले में आ रही परेशानी और तकनीकी कारणों को जानने का प्रयास किया. पिछले एक वर्षों से विधायकों को कूपन उपलब्ध नहीं हो रहा है. इस संबंध में विधानसभा द्वारा दिसम्बर, 2023 को एक करोड़ रूपये का रेलवे कूपन मांगा गया था. लेकिन साउथ ईस्ट रेलवे द्वारा अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है.

स्पीकर ने दर्ज करायी आपत्ति

स्पीकर ने इसको लेकर रेलवे के पदाधिकारियों के समक्ष कड़ी आपत्ति दर्ज करायी. उन्होंने कहा कि इसके चलते सभी सदस्यों व पूर्व सदस्यों को रेलवे यात्र में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में रेलवे के डिप्टी चीफ कॉर्मिशयल मैनेज अर्जुन मजुमदार ने बताया कि मुद्रण से संबंधित कार्रवाई ली जा चुकी है. 45 दिनों के अंदर सभा सचिवालय को रेलवे कूपन उपलब्ध करा दिया जायेगा.

कूपन मुद्रण में विलंब

रेलवे के पदाधिकारियों ने बताया कि जोन के रेलवे मुद्रणालय बंद हो जाने के कारण रेलवे कूपन मुद्रण में विलंब हो रहा है, लेकिन इसकी वैकल्पिक व्यवस्था कर ली गयी है. बैठक में आरक्षण पर्यवेक्षक अनिल कुमार सिंह और संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे. स्पीकर ने विधानसभा के वेबसाइट में तकनीकी समस्या के निदान को लेकर भी बैठक की. एनआइसी और जैप आइटी के अधिकारियों से अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. तकनीकी समस्या को दूर करने का निर्देश दिया.

Exit mobile version