Loading election data...

Jharkhand News: रांची स्टेशन के पास पंडाल बनाने से रेलवे ने दुर्गापूजा समिति को रोका, हटाने का दिया आदेश

रांची रेलवे स्टेशन परिसर में वर्षों से आयोजित हो रही दुर्गापूजा इस बार विवादों में आ गयी है. रेलवे ने आयोजन समिति को पत्र लिख कर दुर्गापूजा को लेकर किये जा रहे अस्थायी निर्माण को हटाने का आदेश दिया है. वहीं, इस मामले में सांसद संजय सेठ ने कहा कि हर साल की भांति इस बार भी दुर्गापूजा का आयोजन होगा.

By Contributor | August 7, 2022 8:37 AM

Ranchi news: रांची रेलवे स्टेशन परिसर में वर्षों से आयोजित हो रही दुर्गापूजा इस बार विवादों में आ गयी है. रेलवे ने आयोजन समिति को पत्र लिख कर दुर्गापूजा को लेकर किये जा रहे अस्थायी निर्माण को हटाने का आदेश दिया है. पत्र में कहा गया है कि आयोजन समिति द्वारा बिना अनुमति लिये ही पंडाल निर्माण के लिए बांस व अन्य सामग्री लगायी जा रही है. इसे तत्काल हटाया जाना चाहिए.

दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष ने क्या कहा

इधर, रांची रेलवे स्टेशन दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष मुनचुन राय ने कहा कि समिति वर्ष 1947 से ही दुर्गापूजा का आयोजन करती आ रही है. यह राजधानी की सबसे बड़ी दुर्गापूजा में से एक है. लाखों लोग मां दुर्गा के दर्शन करने यहां आते हैं. समिति में रेलवे के अधिकारी भी शामिल हैं. समिति ने कभी भी रेलवे से अनुमति नहीं ली है. रेलवे द्वारा ही समिति को पूजा के लिए भंडार गृह और जगह मुहैया करायी गयी थी.

वर्ष 2018 में पार्किंग में निर्माण की वजह से रेल प्रशासन ने भंडार गृह को दूसरी जगह ले जाने को कहा था. इसके बाद भंडार गृह को दूसरे जगह शिफ्ट कर दिया गया. समिति द्वारा अस्थायी रूप से प्रत्येक वर्ष दुर्गापूजा का आयोजन किया जाता है. यह कार्य व्यवसायी उपयोग के लिए नहीं किया जा रहा है. श्री राय ने कहा कि जल्द ही समिति का एक प्रतिनिधिमंडल डीआरएम व अन्य वरीय अधिकारियों से मिलेगा और इस मामले को सुलझाने का प्रयास करेगा.

बिना अनुमति के ही पंडाल का निर्माण कार्य शुरू

दुर्गापूजा समिति को नियम के तहत कार्य करना चाहिए. समिति ने बिना अनुमति के ही पंडाल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. समिति अगर अनुमति के लिए पत्र देती है, तो अवश्य विचार किया जायेगा. 15 दिनों के लिए अनुमति दी जायेगी. स्टेशन डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत जहां पर दुर्गापूजा होती है, उस रोड का चौड़ीकरण होना है.

आयोजन पूर्व की तरह ही होगा: संजय सेठ

इस पूरे मामले में सांसद संजय सेठ ने कहा कि रेलवे स्टेशन परिसर में हर वर्ष की भांति इस बार भी दुर्गापूजा का आयोजन होगा. दुर्गापूजा में कोई भी अवरोध मंजूर नहीं होगा. वह इस मामले में रेलवे के अधिकारियों से बात करेंगे.

Next Article

Exit mobile version