विंटर के लिए रांची एयरपोर्ट से उड़ने वाली विमानों का शिड्यूल जारी, हर दिन उड़ेंगे 37 विमान, देखें टाइम टेबल
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से अब हर दिन 32 के बजाय 37 विमानों का आवागमन होगा. इसके लिए भारतीय विमानपत्तनन ने रांची एयरपोर्ट से उड़नेवाली हर विमानों का विंटर शिड्यूल जारी कर दिया.
रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से अब 37 विमानों का आवागमन होगा. भारतीय विमानपत्तनन ने रांची एयरपोर्ट से उड़नेवाली व आनेवाली विमानों का विंटर शिड्यूल जारी कर दिया. पहले 32 विमानों का आवागमन होता था. विंटर शिड्यूल के अनुसार, हर दिन सबसे पहले दिल्ली का विमान आयेगा. विमान सुबह 07:15 में आयेगा अौर 07:45 में रांची से दिल्ली के लिए रवाना होगा.
बंगलुरु से हर दिन वाया रांची होकर दिल्ली के लिए भी नियमित सेवा शुरू की गयी है. कोलकाता से रांची के लिए एक विमान प्रतिदिन सुबह 08.30 बजे आयेगा अौर 08.50 बजे उड़ान भरेगा. एयर इंडिया का 72 सीटर विमान सप्ताह में तीन दिन (बुध, शुक्र व रवि) सुबह 09 बजे आयेगा अौर 09.25 बजे उड़ेगा. कोलकाता के लिए तीसरा विमान राेजाना शाम 5.50 बजे आयेगा अौर 6.10 बजे उड़ेगा. चौथा विमान रात 08 बजे आयेगा अौर 8.20 बजे उड़ेगा.
कोलकाता-रांची-भुवनेश्वर रूट पर सप्ताह में तीन दिन विमान सेवा उपलब्ध है. बुध, शुक्र व रवि को कोलकाता से सुबह 09 बजे विमान आयेगा अौर 09.25 बजे रांची से भुवनेश्वर के लिए उड़ेगा. भुवनेश्वर से दोपहर 12.55 बजे आयेगा अौर 01.25 बजे कोलकाता के लिए उड़ान भरेगा. लखनऊ के लिए सप्ताह में चार दिन विमान सेवा है.
यह विमान सुबह 10.40 बजे आयेगा अौर 11.10 बजे उड़ेगा. अहमदाबाद के लिए सप्ताह में चार दिन विमान सेवा उपलब्ध होगी. यह विमान सोम, बुध, शुक्र व रवि को 5.20 बजे आयेगा अौर 5.50 बजे उड़ान भरेगा. चेन्नई के लिए एक नयी अतिरिक्त सेवा एयर एशिया ने शुरू की है. चेन्नई से सुबह 11.35 बजे विमाना आयेगा अौर 12.25 बजे उड़ेगा. हैदराबाद से रांची सुबह 09.10 बजे विमान आयेगा अौर रांची से हैदराबाद के लिए 09.40 बजे उड़ान भरेगा.
रांची नहीं आये दो विमान
रांची से अहमदाबाद के लिए सोमवार को विमान सेवा रद्द रही. वहीं, रात में रांची से दिल्ली के लिए विस्तारा की विमान सेवा भी रद्द रही. दोनों विमान उधर से ही नहीं आये. दूसरी ओर, सोमवार को 23 विमान रांची एयरपोर्ट पर आये अौर गये.
Posted By : Sameer Oraon