Loading election data...

Jharkhand News : रांची की मेयर आशा लकड़ा का बीजेपी में बढ़ा कद, बनीं राष्ट्रीय मंत्री

बीजेपी ने आज राष्ट्रीय स्तर पर पांच लोगों को बड़ी जिम्मेदारी दी है. इसके तहत रांची की मेयर आशा लकड़ा को राष्ट्रीय मंत्री नियुक्त किया गया है. महाराष्ट्र से एक को राष्ट्रीय महामंत्री, झारखंड व बिहार से दो को राष्ट्रीय मंत्री एवं दो को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2021 3:37 PM
an image

Jharkhand News, रांची न्यूज : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज रविवार को राष्ट्रीय स्तर पर नियुक्तियां की हैं. झारखंड से रांची की मेयर आशा लकड़ा को राष्ट्रीय मंत्री नियुक्त किया गया है. बीजेपी में इनका कद बढ़ा है. इन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है. महाराष्ट्र के विनोद तावड़े को राष्ट्रीय महामंत्री, जबकि बिहार के ऋतुराज सिन्हा राष्ट्रीय मंत्री बनाये गये हैं.

बीजेपी ने आज राष्ट्रीय स्तर पर पांच लोगों को बड़ी जिम्मेदारी दी है. इसके तहत रांची की मेयर आशा लकड़ा को राष्ट्रीय मंत्री नियुक्त किया गया है. महाराष्ट्र से एक को राष्ट्रीय महामंत्री, झारखंड व बिहार से दो को राष्ट्रीय मंत्री एवं दो को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है.

Also Read: खड़िया टानाभगत की स्वास्थ्य जांच कराने पहुंचे अधिकारी, रांची डीसी छवि रंजन बोले-रिम्स में करायेंगे बेहतर इलाज

महाराष्ट्र के विनोद तावड़े को राष्ट्रीय महामंत्री नियुक्त किया गया है. बिहार के ऋतुराज सिन्हा राष्ट्रीय मंत्री बनाये गये हैं. झारखंड की आशा लाकड़ा राष्ट्रीय मंत्री बनायी गयी हैं. पश्चिम बंगाल से भारती घोष को राष्ट्रीय प्रवक्ता व शहजाद पूनावाला को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है.

Also Read: 150 घंटे की रिमांड खत्म,कड़ी सुरक्षा में नक्सली नेता प्रशांत बोस समेत 5 नक्सलियों का कराया जा रहा मेडिकल टेस्ट

बीजेपी ने आज 5 लोगों को नयी जिम्मेदारी दी है. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरूण सिंह के हस्ताक्षर से यह पत्र जारी किया गया है.


Also Read: तेनुघाट के जिस क्वार्टर में कर्नाटक के एडीजी के भास्कर राव का बीता था बचपन, 51 वर्ष बाद उसे देख हुए नतमस्तक

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version