घर के बाहर जमा है कचरा तो खैर नहीं, नगर निगम लगाएगा इतना फाइन
शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रांची नगर निगम की ओर से बीते एक माह से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान जिस घर के सामने कचरा मिलेगा, उसके गृहस्वामी से 500 रुपये जुर्माना वसूला जायेगा.
शहर स्वच्छ हो, इसके लिए रांची नगर निगम अब गली-मोहल्ले में अभियान चलायेगा. इस दौरान जिस घर के सामने कचरा मिलेगा, उसके गृहस्वामी से 500 रुपये जुर्माना वसूला जायेगा. इस दौरान लोग अगर यह तर्क देंगे कि बगलवाले या किसी और व्यक्ति ने हमारे घर के सामने कचरा फेंक दिया है, तो यह मान्य नहीं होगा. हम गली-मोहल्ले में स्वच्छता के लिए अभियान चलायेंगे, वहां किसी प्रकार की पंचायती नहीं करेंगे. इसलिए जुर्माना देना ही होगा.
उक्त बातें नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने शनिवार को कही. उन्होंने कहा कि शहरवासी अपनी आदत में सुधार करें, इसलिए रांची नगर निगम जल्द ही यह सफाई अभियान शुरू करने जा रहा है. दरअसल, शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रांची नगर निगम की ओर से बीते एक माह से लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
लेकिन चंद लोगों की लापरवाही के कारण शहर स्वच्छ नहीं हो पा रहा है. ऐसे लोगों को अपनी मानसिकता बदलनी पड़ेगी. अन्यथा नगर निगम ऐसे लोगों पर कार्रवाई करेगा. निगम को इन अभियानों से शहर की व्यवस्था में सुधार की है आस.
एक सप्ताह में बनवा लें ट्रेड लाइसेंस, नहीं तो कार्रवाई: नगर आयुक्त ने कहा कि हाल के दिनों में नगर निगम द्वारा ट्रेड लाइसेंस को लेकर अभियान चलाया गया. इस अभियान में छोटे दुकानदारों पर कम, लेकिन बड़े प्रतिष्ठानों पर सबसे अधिक जुर्माना किया गया. चेंबर द्वारा आग्रह किया गया था कि शहरवासियों को एक सप्ताह की मोहलत दी जाये.
Also Read: संदीप, राहुल और प्रियंका को ओलिंपिक का टिकट, झारखंड की धरती पर दर्ज हुई यह उपलब्धि
चेंबर के आग्रह पर शहर के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को एक सप्ताह की मोहलत दी जा रही है. लोग एक सप्ताह के अंदर ट्रेड लाइसेंस बनवा लें. एक सप्ताह के बाद हमारा जांच अभियान फिर शुरू होगा. तब ट्रेड लाइसेंस नहीं पाये जाने पर दुकान या प्रतिष्ठान पर 25 हजार रुपये का जुर्माना किया जायेगा.
Also Read: मॉडल स्कूल के शिक्षकों के बहुरेंगे दिन, झारखंड सरकार इतना मानदेय देने की कर रही है तैयारी