Jharkhand News, रांची न्यूज : आदिवासी युवती के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी स्वस्थ हो गये हैं और पुलिस उन्हें यूपी से लेकर रांची लौट आयी है. गिरफ्तारी के बाद उन्हें रविवार को इटावा के सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार को उनके स्वस्थ होने की रिपोर्ट अस्पताल के चिकत्सिकों द्वारा दिये जाने के बाद इटावा कोर्ट में केस के अनुसंधानकर्ता डीएसपी रजत मणिक बाखला ने सुनील तिवारी को रांची लाने के लिए ट्रांजिट रिमांड का आवेदन दिया. कोर्ट ने रिपोर्ट देखने के बाद सुनील तिवारी को ट्रांजिट रिमांड पर रांची ले जाने की अनुमति दे दी.
झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी को हवाई जहाज से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लाया गया. साथ में रांची पुलिस की टीम भी थी. आपको बता दें कि यौन शोषण मामले में रांची पुलिस ने इन्हें पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के इटावा से गिरफ्तार किया था. इसके बाद इनकी तबीयत खराब हो गयी थी. जिसके बाद इन्हें इटावा के सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब वे स्वस्थ हो गये हैं. आज पुलिस इन्हें लेकर रांची लौट आयी.
आपको बता दें कि 16 अगस्त को सुनील तिवारी के खिलाफ अरगोड़ा थाना में उनके घर में काम करने वाली एक लड़की की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था. उनके खिलाफ नाबालिग ने दुष्कर्म, गाली-गलौज और जातिसूचक शब्दों से संबोधित करने के अलावा धमकी देने का आरोप लगाया था. सुनील तिवारी के खिलाफ अरगोड़ा थाने में बाल श्रम कानून उल्लंघन के आरोप में भी केस दर्ज किया गया है.
Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में चक्रवात का असर कब से होगा कम, क्या आज भी हैं बारिश के आसार
Posted By : Guru Swarup Mishra