Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड की राजधानी रांची के सदर थाना क्षेत्र की तिरिल बस्ती में जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल वीडियो जर्नलिस्ट बैजनाथ महतो की मौत हो गयी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत अन्य लोगों ने इनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. आपको बता दें कि पिछले दिनों बैजनाथ को बेहोशी की हालत में तिरिल तालाब के पास लोगों ने पड़ा देखा था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी थी. इसके बाद रिम्स में इलाज चल रहा था.
पीसीआर टीम ने बैजनाथ को रिम्स में भर्ती कराया था, लेकिन वहां कई घंटों तक उन्हें इलाज की सुविधा नहीं मिल सकी थी. जब अस्पताल प्रबंधन को उनके पत्रकार होने की जानकारी मिली, तो तत्काल इलाज शुरू किया गया था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वीडियो जर्नलिस्ट पर हुए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा की थी और उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की थी. उन्होंने कहा था कि आरोपी किसी भी हाल में बख्शे नहीं जायेंगे. उन्होंने हमलावर को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था.
रिम्स में इलाजरत पत्रकार बैजनाथ महतो जी के निधन की दुःखद खबर मिली।
परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवार को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) October 4, 2021
Also Read: झारखंड में इन 8 गांवों के लोग करेंगे पंचायत चुनाव का बहिष्कार, क्यों हैं आर-पार के मूड में
जानकारी के अनुसार, बैजनाथ महतो का तिरिल बस्ती में एक युवक से झगड़ा हुआ था. जिसने उन पर फरसा से हमले का प्रयास किया था. जिसके बाद पुलिस ने विवाद को शांत करा दिया था. तब उन्होंने घटना की शिकायत सदर थाने में भी की थी. बैजनाथ महतो मूल रूप से टाटीसिलवे के रहनेवाले थे, लेकिन वर्तमान में कोकर तिरिल बस्ती में किराये के मकान में रहते थे. वह शनिवार की रात ड्यूटी पर थे, लेकिन काफी देर रात वह घर नहीं लौटे, तो उनके मकान मालिक ने रात के एक बजे उन्हें फोन किया था. इस दौरान उन्होंने बताया था कि वह बरियातू में हैं और कुछ दोस्तों को मिलने के लिए बुलाया है. मिलने के बाद घर लौट जायेंगे, लेकिन कुछ घंटे बाद वे बेहोशी की हालत में मिले थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra