Jharkhand News : अल्पसंख्यकों व अनुसूचित जनजातियों के विकास के लिए खुलेगा आवासीय विद्यालय, सरना स्थलों का भी होगा सुदंरीकरण

सरकार ने तय किया है कि सरना स्थलों का सुंदरीकरण किया जायेगा. उसकी चहारदीवारी करायी जायेगी. यहां पानी और सोलर लाइट के साथ-साथ एक भवन का निर्माण कराया जायेगा. शहीदों के गांव में हर समुदाय के लोगों को कल्याण विभाग की स्कीम का लाभ मिलेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | March 16, 2021 12:22 PM

Jharkhand News, Ranchi News, residential school for minority in jharkhand रांची : अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग तथा परिवहन विभाग के मंत्री चंपई सोरेन ने घोषणा की कि राज्य के हर प्रमंडल में अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यकों के लिए आवासीय विद्यालय बनाये जायेंगे.

सरकार ने तय किया है कि सरना स्थलों का सुंदरीकरण किया जायेगा. उसकी चहारदीवारी करायी जायेगी. यहां पानी और सोलर लाइट के साथ-साथ एक भवन का निर्माण कराया जायेगा. शहीदों के गांव में हर समुदाय के लोगों को कल्याण विभाग की स्कीम का लाभ मिलेगा.

अनुसूचित जाति के लोगों को रोजगार के लिए राशि दी जायेगी. इस पर 40 फीसदी सब्सिडी होगा. सरकार गाड़ियों में ओवरलोडिंग रोकने के लिए तकनीकी का प्रयोग करेगी.

मंत्री श्री सोरेन सोमवार को सदन में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग तथा परिवहन विभाग की अनुदान मांग पर चर्चा के बाद सरकार की ओर से जवाब दे रहे थे. मंत्री की जवाब का भाजपा ने बहिष्कार किया. बहिष्कार के बीच ही कल्याण विभाग का 1903.26 करोड़ रुपये का अनुदान मांग ध्वनिमत से पारित हो गया.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version