रिम्स में दर्जनों आवेदन लंबित, लोगों को नहीं मिल पा रहा बीमा का पैसा
रिम्स के डॉक्टरों की टालमटोल वाली कार्यशैली के कारण अस्पताल में इलाज के दौरान मरनेवाले 190 मरीजों के परिजन करीब डेढ़ साल से परेशान हैं. डॉक्टर मृतकों के बीमा के प्रारूप पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं, जिस कारण आश्रितों को बीमा की राशि नहीं मिल पा रही है.
राजीव पांडेय, रांची : रिम्स के डॉक्टरों की टालमटोल वाली कार्यशैली के कारण अस्पताल में इलाज के दौरान मरनेवाले 190 मरीजों के परिजन करीब डेढ़ साल से परेशान हैं. डॉक्टर मृतकों के बीमा के प्रारूप पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं, जिस कारण आश्रितों को बीमा की राशि नहीं मिल पा रही है. रिम्स का चक्कर लगाकर थक चुके आश्रितों ने इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्यमंत्री जनसंवाद और स्वास्थ्य सचिव कार्यालय तक में गुहार लगायी है. वहीं, पिछली बार हुई रिम्स शासी परिषद की 49वीं बैठक में भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी, जिसमें निर्देश दिया गया था कि जल्द से जल्द मृतकों के परिजन को प्रमाण पत्र जारी किया जाना चाहिए. हालांकि, अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है.
इधर, आश्रितों की ओर से लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए रिम्स प्रबंधन ने सभी विभागाध्यक्षों को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि उनकी यूनिट के डॉक्टर एक सप्ताह में बीमा के प्रारूप पर हस्ताक्षर कर लोकल मेडिकल रिकॉर्ड डिपार्टमेंट को उपलब्ध करा दें. विभागाध्यक्षों को कहा गया है कि आपके डॉक्टरों के हस्ताक्षर नहीं करने से आश्रित को प्रारूप उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है.
-
विभिन्न विभागों में इलाज के दौरान हुई थी मरीजों की मौत, डेढ़ साल से बीमा की राशि मिलने का इंतजार कर रहे परिजन
-
रिम्स का चक्कर लगाकर थक चुके हैं आश्रित, मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्यमंत्री जनसंवाद और स्वास्थ्य सचिव कार्यालय तक में लगायी है गुहार
-
रिम्स शासी परिषद की 49वीं बैठक में उठा था मुद्दा, मृतकों के परिजन को जल्द प्रमाण पत्र देने का दिया गया था निर्देश, अब तक नहीं हुई सुनवाई
केस स्टडी
हस्ताक्षर के लिए लगा रहे एक साल से चक्कर : रांची के एक मरीज की मौत इलाज के दौरान एक साल पहले हो गयी थी. परिजनों ने एलआइसी का प्रारूप मृत्यु प्रमाण पत्र को संलग्न करते हुए जमा किया था. प्रारूप को 31 दिसंबर 2019 को जमा किया गया था, लेकिन एक साल गुजर लाने के बाद भी मेडिसिन के डॉक्टर ने प्रारूप पर हस्ताक्षर नहीं किया है.
जिस िदन मौत हुई, उसी दिन जमा किया था प्रारूप : लातेहार के एक व्यक्ति की मौत तीन जनवरी 2020 को हुई थी. परिजनों ने उसी दिन बीमा का प्रारूप संबंधित यूनिट के डॉक्टर के पास हस्ताक्षर कराने के लिए भेजा था, लेकिन आज तक हस्ताक्षर नहीं हुआ. आश्रितों द्वारा लगातार इसकी जानकारी ली जाती है, लेकिन यही जवाब दिया जाता है, अब तक हस्ताक्षर नहीं हुआ है.
किस डॉक्टर के पास कितना प्रारूप (आवेदन) लंबित
डॉक्टर लंबित प्रारूप
डाॅ अनिल कुमार 25
डॉ बी कुमार 29
डॉ सीबी सहाय 31
डॉ सीबी शर्मा 13
डॉ जेके मित्रा 16
डॉक्टर लंबित प्रारूप
डॉ प्रदीप भट्टाचार्या 06
डॉ एसके सिंह 18
डॉ उमेश प्रसाद 17
डॉ विनोद कुमार 03
डॉ विद्यापति 11
मृत्य व जन्म प्रमाण पत्र के लिए महीने लगते थे, लेकिन अब अधिकतम 10 दिन में प्रमाण जारी कर दिया जा रहा है. बीमा के प्रारूप पर हस्ताक्षर नहीं हो रहा है, तो यह बड़ी समस्या है. सोमवार को इस विषय पर जानकारी लेकर इसको भी स्ट्रीम लाइन में लाया जायेगा.डॉ कामेश्वर प्रसाद, निदेशक, रिम्स
Posted by: Pritish Sahay