रांची में खूब हो रही है अंडों की बिक्री, रोजाना 12 से 14 लाख हो रहे हैं खपत, पिछले साल लॉकडाउन में घटी थी बिक्री

थोक विक्रेताओं के अनुसार रांची में ही हर दिन लगभग 12 से 14 लाख पीस अंडे की खपत हो रही है, जबकि पिछले साल लॉकडाउन के कारण इसी अवधि में यह बिक्री घट कर लगभग तीन से चार लाख पीस तक हो गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2021 12:07 PM

Jharkhand News, Ranchi News रांची : कोरोना काल में लोग अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दे रहे हैं. शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए खान-पान में कोताही नहीं कर रहे हैं. संक्रमण के दौर में रांची में अंडे की बिक्री में तेजी आयी है.

थोक विक्रेताओं के अनुसार रांची में ही हर दिन लगभग 12 से 14 लाख पीस अंडे की खपत हो रही है, जबकि पिछले साल लॉकडाउन के कारण इसी अवधि में यह बिक्री घट कर लगभग तीन से चार लाख पीस तक हो गयी थी.

145 रुपये प्रति ट्रे बिक्री :

वर्तमान में अंडा की बिक्री खुदरा बाजार में 145 रुपये प्रति ट्रे हो रही है. एक ट्रे में कुल 30 अंडे होते हैं. वर्तमान में आंध्रप्रदेश, हैदराबाद, छत्तीसगढ़, हरियाणा एवं पंजाब से अंडे आ रहे हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version