Loading election data...

क्या सरना कोड को केंद्र से मिलेगी मंजूरी ? गृह मंत्रालय ने रजिस्ट्रार जेनरल को दिया ये निर्देश

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भारत के रजिस्ट्रार जेनरल को निर्देश दिया है कि सरना धर्म कोड के लिए समुचित कदम उठाएं, आपको जानकारी दे दें कि पूर्व सांसद सालखन मुर्मू की मांग पर ही ये निर्णय लिया गया है. सालखन मुर्मू ने ये अनुरोध किया है कि 2021 की जनगणना में एक अलग कॉलम-कोड प्रदान करें.

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2021 6:39 AM

रांची : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भारत के रजिस्ट्रार जेनरल को पत्र जारी कर सरना धर्म कोड के लिए पूर्व सांसद सालखन मुर्मू की मांग पर समुचित कदम उठाने के लिए कहा है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने छह सितंबर को पत्र जारी कर रजिस्ट्रार जेनरल को यह सूचना दी है़ पत्र में कहा गया है कि सालखन मुर्मू द्वारा 29 अप्रैल को भेजे गये पत्र में संविधान के अनुच्छेद 25 के तहत आदिवासियों के लिए अलग सरना धर्म कोड की मांग की गयी है़.

वर्ष 2021 की जनगणना में एक अलग कॉलम-कोड प्रदान करने का अनुरोध किया गया है़ इसी संदर्भ में गृह मंत्रालय ने पत्र रजिस्ट्रार जेनरल को भेजा है़ इधर सूचना के मुताबिक, राज्य सरकार की ओर से एक सर्वदलीय टीम गृह मंत्री से मिलेगा़, जिसमें जातीय जनगणना के साथ-साथ सरना धर्म कोड की भी मांग हो सकती है़

राज्य में सरना धर्म कोड की मांग लगातार विभिन्न आदिवासी संगठनों द्वारा की जा रही है़ विधानसभा की ओर से भी प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेजा गया है़ राज्य सरकार की ओर से भी अनुरोध किया गया है कि प्रकृति पूजक आदिवासियों के लिए अलग धर्म कोड की व्यवस्था की जाये़

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version