Loading election data...

वोटर लिस्ट के आधार पर चलेगा सर्वजन पेंशन योजना, 15 लाख से अधिक लाभुकों को होगा लाभ

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के बाद सर्वजन पेंशन योजना के अधीन राज्य के सभी योग्य व्यक्तियों को विशेष अभियान चलाते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से जोड़ने की योजना पर सरकार ने कार्य शुरू कर दिया है. इससे 15,03,486 लोग सीधे तौर पर जुड़ेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2022 1:50 PM

Ranchi News : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के बाद सर्वजन पेंशन योजना के अधीन राज्य के सभी योग्य व्यक्तियों को विशेष अभियान चलाते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से जोड़ने की योजना पर सरकार ने कार्य शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री ने इस कार्य का शुभारंभ गुमला से किया है. एक अनुमान के अनुसार मतदाता सूची में अंकित उम्र के आधार पर 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाताओं की संख्या एवं वृद्धा पेंशन प्राप्त कर रहे लाभुकों की जिलावार संख्या की समीक्षा करने पर 15,03,486 लोग सर्वजन पेंशन योजना से जुड़े हुए नहीं पाये गये. ऐसे ही लोगों को इस योजना का सीधा लाभ मिलेगा.

जिलावार लाखों लोग होंगे लाभुक

रांची के 230098, खूंटी के 30689, गढ़वा के 5660, पलामू के 46610, लातेहार के 24858, लोहरदगा के 7653, गुमला के 48628, सिमडेगा के 32881, चतरा के 20093, कोडरमा के 24640, हजारीबाग के 106363, रामगढ़ के 44476, धनबाद के 142045, बोकारो के 12527, गिरिडीह के 11666, पूर्वी सिंहभूम के 154414, पश्चिमी सिंहभूम के 65408, सरायकेला के 36521, देवघर के 46868, दुमका के 37034, गोड्डा के 55496, जामताड़ा के 9776 और साहिबगंज के 56274 व्यक्ति शामिल हैं, जिन्हें लाभ मिलना है.

नवंबर 2021 में भी लागू हुई थी योजना 

बताते चलें कि इससे पूर्व नवंबर 2021 में सर्वजन पेंशन योजना लागू की गयी थी, जिसके द्वारा योजनाओं की पात्रता का सरलीकरण किया गया था, ताकि सभी योग्य व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से जोड़ा जा सके.सर्वजन पेंशन योजना लागू होने से पहले राज्य योजनांतर्गत संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं में लाभुकों की कुल संख्या 9,78,730 थी. योजना लागू करने के बाद लाभुकों की कुल संख्या 13,76,225 हो गयी. कुल 3,97,495 नये लाभुकों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का लाभ दिया गया.

Next Article

Exit mobile version