Banna Video Case: यह तो बस एक झांकी है, पूरी पिक्चर बाकी है, बन्ना गुप्ता के वायरल वीडियो पर बोले सरयू राय
बन्ना गुप्ता के वायरल वीडियो ने झारखंड की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है. एक बाद एक विधायक-सांसद समेत तमाम नेता के साथ-साथ आम लोग भी इसे लेकर लगातार मंत्री बन्ना गुप्ता और कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं. विधायक सरयू राय ने कहा कि यह तो बस एक झांकी है, हो सकता है पूरा पिक्चर बाकी हो.
Banna Gupta Viral Video Case: बन्ना गुप्ता के वायरल वीडियो को लेकर झारखंड में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. भले ही मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपनी आपत्तिजनक वीडियो को एडिटेड बताया हो. इसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई हो, लेकिन इस वीडियो ने झारखंड की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है. एक बाद एक विधायक-सांसद समेत तमाम नेता के साथ-साथ आम लोग भी इसे लेकर लगातार मंत्री बन्ना गुप्ता और कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं.
सरयू राय ने क्या कहा
बन्ना गुप्ता के इस वायरल वीडियो ने विशेषकर विपक्ष को एक मौका दे दिया है. पूर्वी सिंहभूम से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने भी चुटकी लेते हुए कांग्रेस और हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. सरयू राय ने बन्ना गुप्ता की वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे जी के अनुसार हेमंत सोरेन सरकार के सभी कांग्रेसी मंत्री अच्छा काम कर रहे हैं. अच्छा काम की झांकी है यह! हो सकता है पूरा पिक्चर बाकी हो.’ वहीं दूसरे ट्वीट में सरयू राय ने लिखा कि इस एक एपिसोड के बाद कतार में कई खंड एपिसोड संभावित हो सकते हैं.
कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे जी के अनुसार @HemantSorenJMM सरकार के सभी कांग्रेसी मंत्री अच्छा काम कर रहे हैं. अच्छा काम की झांकी है यह ! हो सकता है पूरा पिक्चर बाक़ी हो. https://t.co/uKZXnIDfSK
— Saryu Roy (@roysaryu) April 23, 2023
क्या है पूरा मामला
मालूम हो कि रविवार देर शाम मंत्री बन्ना गुप्ता का एक आपत्तिजनक वीडियो सामने आया. चंद मिनटों में ही बन्ना गुप्ता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसमें मंत्री वीडियो कॉल पर किसी महिला के साथ अश्लील बातें करते हुए देखे गए. भाजपा ने भी इस वीडियो को लेकर कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया.
निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया वीडियो
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने बन्ना गुप्ता की वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, “यह है कांग्रेस का चरित्र, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी का यह तथाकथित माजरा है. महिलाओं के इज्जत से खेलना, कांग्रेस कार्यकर्ता सुशील शर्मा का अपने पत्नी को तंदूर में जलाना, काश गांधी परिवार समझ पाता, यदि यह सही है तो कांग्रेस के लिए डूब मरने वाली बात है.”
मंत्री ने कहा- एडिटिंग एप से किया गया कुकृत्य
हालांकि, मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सोशल मीडिया में मेरी छवि को धूमिल करने और राजनीतिक विद्वेष की भावना से कुछ राजनीतिक विरोधियों ने साजिश के तहत, फर्जी वीडियो वायरल किया है. इसमें साफ दिख रहा है कि किसी एडिटिंग एप से यह कुकृत्य किया गया है.
मंत्री बन्ना गुप्ता ने दर्ज करायी FIR
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रविवार को साइबर थाना, बिष्टुपुर में अज्ञात के खिलाफ वीडियो वायरल करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. बन्ना गुप्ता ने एसएसपी को पत्र लिखकर बताया है कि मेरी तस्वीर लगाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने आपत्तिजनक वीडियो वायरल की है. साइबर सेल से इसकी जांच करायी जाये.