Jharkhand News : शहरी पेयजलापूर्ति योजना का दूसरा चरण शुरू, 69 हजार घरों को मिलेगा पानी, रांची के इन इलाकों में बिछायी जायेगी पाइप लाइन

योजना की लागत करीब 505 करोड़ रुपये आंकी गयी है, जबकि इसके रख-रखाव पर 35 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | March 20, 2021 10:31 AM

Jharkhand News, Ranchi News, Urban Drinking Water Supply Scheme Ranchi रांची : राजधानी में शहरी पेयजलापूर्ति योजना का दूसरा चरण (फेज-2ए) शुरू होने जा रहा है. जुडको ने योजना के कार्यान्वयन के लिए संवेदक के साथ एमओयू कर लिया है. टोपोग्राफी के जरिये पाइप लाइन का सर्वे शुरू हो चुका है. इसके अलावा संबंधित इलाकों में हाउसहोल्ड का भी मैनुअल सर्वे किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, ‘शहरी पेयजलापूर्ति योजना फेज-2ए’ के तहत राजधानी के विभिन्न इलाकों के 69 हजार घरों में पाइप लाइन के जरिये जलापूर्ति की जायेगी.

योजना की लागत करीब 505 करोड़ रुपये आंकी गयी है, जबकि इसके रख-रखाव पर 35 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.

जुडको ने जलापूर्ति योजना के कार्यान्वयन के लिए संवेदक के साथ कर लिया है एमओयू

टोपोग्राफी के जरिये पाइपलाइन का हो रहा सर्वे, हाउसहोल्ड के लिए भी मैनुअल सर्वे जारी

2007 में शुरू योजना का पहला चरण अब भी अधूरा

रांची शहरी जलापूर्ति योजना का पहला चरण (फेज-1) वर्ष 2009 में शुरू किया गया था. 2013 में योजना पूरी करने के निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध आज तक योजना अधूरी है. इस बीच 288 करोड़ रुपये की मूल लागत वाली योजना बढ़ कर 472 करोड़ रुपये हो गयी है. यानी, योजना की लागत में अब तक 184 करोड़ रुपये की वृद्धि हो चुकी है.

ये काम होंगे दूसरे फेज में, 500 किलोमीटर तक पाइप लाइन बिछायी जायेगी

‘शहरी पेयजलापूर्ति योजना फेज-2ए’ के तहत हरिहर सिंह रोड, बरियातू, पहाड़ टोली, खेलगांव, लोआडीह, कोकर, चुटिया, नामकोम, अनंतपुर, नेपाली बस्ती, कृष्णापुरी, सिरमटोली, रांची स्टेशन, कांटाटोली, पुरुलिया रोड, लालपुर, अहिरटोली, लोअर बाजार, चर्च रोड, करबला चौक व अरगोड़ा इलाके में लगभग 500 किमी तक पाइप लाइन बिछायी जायेगी. झारखंड में शहरी पेयजलापूर्ति योजना का दूसरा चरण शुरू होने तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version