झारखंड के कोर्ट व जजों की सुरक्षा का ऑडिट शुरू, सुरक्षा को लेकर अलर्ट भी जारी, जानें क्या है मामला

कोर्ट व जजों की सुरक्षा का ऑडिट शुरू, सुरक्षा को लेकर अलर्ट भी. सुरक्षा में पहले से तैनात हैं करीब 1500 पुलिसकर्मी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2021 7:11 AM

Jharkhand News, Ranchi News रांची : कोर्ट और जजों की सुरक्षा के लिए जिलास्तर पर ऑडिट शुरू किया गया है. उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्पेशल ब्रांच की ओर से एलर्ट भी जारी किया गया है. इसके बाद न्यायालय व जजों की सुरक्षा को और मजबूत बनाने का प्रयास किया गया है. जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से हाइकोर्ट, मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश की सुरक्षा में प्रतिनियुक्त अंगरक्षक और हाउस गार्ड के बारे में जानकारी मांगी गयी थी.

इसके बाद स्पेशल ब्रांच की ओर से न्यायालय और न्यायाधीश की सुरक्षा में प्रतिनियुक्त जवान और उनके हाउस गार्ड के बारे में जानकारी मांगी गयी थी. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारियों के साथ कुछ दिन पूर्व वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये बैठक की थी.

इसमें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई थी. इसके बाद गृह मंत्रालय (भारत सरकार) को पुलिस मुख्यालय के स्तर से इस बात की जानकारी दी गयी है कि पहले से न्यायालय और न्यायाधीश की सुरक्षा में 1500 पुलिसकर्मी तैनात हैं. सुरक्षा को लेकर पर्याप्त व्यवस्था है. फिर भी जिला स्तर पर सुरक्षा की और मजबूत व्यवस्था की जा रही है. पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार जिला स्तर पर एसपी के स्तर से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए ऑडिट किया जा रहा है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version