Jharkhand News: शिवराज सिंह चौहान और हिमंता बिस्वा सरमा की चुनाव आयोग से शिकायत, कार्रवाई की मांग

Jharkhand News: भारतीय जनता पार्टी के झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा की शिकायत चुनाव आयोग से की गयी है. इसमें इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी है.

By Guru Swarup Mishra | September 10, 2024 7:36 PM
an image

Jharkhand News: रांची-बीजेपी के झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी सह केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी एवं असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की गयी है. इसमें कहा गया है कि ये राज्य के अधिकारियों के खिलाफ बयान दे रहे हैं. इससे अफसरों का मनोबल गिर रहा है. इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. कैबिनेट सचिव की ओर से इस बाबत चुनाव आयोग को पत्र लिखा गया है.

शिवराज सिंह चौहान और हिमंता बिस्वा सरमा की शिकायत

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा बीजेपी के झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी बनने के बाद से लगातार झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. कई मुद्दों पर अपनी बातें रख रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी की बैठक कर रहे हैं. संगठन की मजबूती को लेकर राज्य के कई जिलों में जा रहे हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अपनी बात रख रहे हैं. इस बीच इनकी शिकायत चुनाव आयोग से की गयी है और इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी है.

अधिकारियों के खिलाफ दे रहे हैं बयान

झारखंड कैबिनेट सचिव ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा है कि शिवराज सिंह चौहान और हिमंता बिस्वा सरमा बीजेपी की ओर से विधानसभा चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी बनाए जाने के बाद लगातार झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे अधिकारियों के खिलाफ बयान दे रहे हैं. इस कारण झारखंड के अधिकारियों का मनोबल गिर रहा है. उन्होंने चुनाव आयोग से इसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने की मांग की है.

Also Read: Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन बोले, किसानों की समृद्धि के लिए दो लाख तक का कृषि ऋण माफ

Also Read: Jharkhand Crime: धनबाद में माहौल बिगाड़ने की कोशिश नाकाम, चार हिरासत में

Also Read: साहिबगंज में बोले राज्यपाल संतोष गंगवार- सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं, यह जानने आया हूं आपके पास

Exit mobile version