जनवरी में होगी स्मार्ट सिटी की जमीन की ऑनलाइन नीलामी

निर्माणाधीन स्मार्ट सिटी में जमीन की ऑनलाइन नीलामी जनवरी महीने में की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2020 8:03 AM
an image

रांची : एचइसी में निर्माणाधीन स्मार्ट सिटी में जमीन की ऑनलाइन नीलामी जनवरी महीने में की जायेगी. दिसंबर में नीलामी की सूचना का प्रकाशन किया जायेगा. नीलामी काे लेकर नगर विकास विभाग ने 25 नवंबर को वेबिनार का आयोजन किया है. वेबिनार में निवेशकों के साथ नीलामी की शर्तों को लेकर चर्चा की जायेगी. बुधवार को शाम चार बजे से होने वाले वेबिनार में गूगल मीट पर https://meet.google.com/nhp-jbdj-gii लिंक के माध्यम से शामिल हुआ जा सकता है.

वेबिनार में नगर विकास सचिव व अन्य अधिकारी स्मार्ट सिटी टाउनशिप और नीलामी के बारे में आवश्यक जानकारी देंगे. 656 एकड़ जमीन पर बन रही स्मार्ट टाउनशिप में कुल 375 एकड़ जमीन नीलाम की जायेगी. नीलाम की जानेवाली भूमि में आवासीय और व्यावसायिक दोनों तरह के प्लॉट होंगे. स्मार्ट सिटी में जमीन की रिजर्व कीमत (जिस कीमत से नीलामी शुरू होगी) अधिकतम सर्किल रेट से डेढ़ गुना तक अधिक होगी.

व्यावसायिक के अलावा आवास के रूप में चिह्नित भूमि की नीलामी भी अधिकतम सर्किल रेट से डेढ़ गुना अधिक रिजर्व प्राइस पर प्रतिस्पर्धा अधिक होने की हालत में नीलामी में हिस्सा लेनेवाले ही भूमि की कीमत तय करेंगे. मालूम हो कि स्मार्ट सिटी में 15,000 आवासों का निर्माण किया जायेगा. इन आवासों में एचअाइजी, एमआइजी, एलआइजी व इडब्ल्यूएस आवास शामिल हैं. स्मार्ट सिटी में बिजनेस, रियल एस्टेट, हेल्थ, एजुकेशन से लेकर हाउसिंग तक के लिए भूमि का चिह्नितिकरण किया जा चुका है.

स्मार्ट सिटी में कुल 86.5 एकड़ भूमि पर आवासीय परिसर बनाया जायेगा. स्मार्ट सिटी में व्यावसायिक कार्यों के लिए कुल 67.7 एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है. इसमें कॉमर्शियल अॉफिस, फाइव स्टार होटल, रिटेल मॉल, कॉमर्शियल टावर, हाट, वेंडिंग एरिया, लोकल शॉपिंग सेंटर का निर्माण पीपीपी मोड में कराया जायेगा.

posted by : sameer oraon

Exit mobile version