Jharkhand News: रांची में 26 जनवरी पर प्री-पेड मोड में काम करने लगेंगे स्मार्ट मीटर
रांची के अशोक नगर, डोरंडा, कोकर, आरएमसीएच, अपर बाजार, मेन रोड, कांके रोड सहित अन्य क्षेत्रों में कुल 1227 स्मार्ट मीटरों को पायलट प्रोजेक्ट के तहत लगाये गये थे. ऐसे में यह सभी उपभोक्ता अब रिचार्ज के बाद ही बिजली का उपभोग कर सकेंगे.
रांची, बिपिन सिंह. राजधानी में 26 जनवरी से स्मार्ट मीटर प्री-पेड मोड में काम करना शुरू कर देंगे. पहले चरण में पायलट प्रोजेक्ट के तहत लगाये गये एक हजार मीटरों से जुड़े उपभोक्ताओं को ही यह सुविधा मिलेगी, बाद में धीरे-धीरे अन्य बिजली उपभोक्ता इससे जुड़ते चले जायेंगे. जेबीवीएनएल आइटी सेल में मीटर का डेटा सैंपल सर्वे रिपोर्ट सही पाये जाने के बाद से ही इस दिशा में प्रयास चल रहे थे.
रांची के अशोक नगर, डोरंडा, कोकर, आरएमसीएच, अपर बाजार, मेन रोड, कांके रोड सहित अन्य क्षेत्रों में कुल 1227 स्मार्ट मीटरों को पायलट प्रोजेक्ट के तहत लगाये गये थे. ऐसे में यह सभी उपभोक्ता अब रिचार्ज के बाद ही बिजली का उपभोग कर सकेंगे. गौरतलब हो कि शहर के अंदर कुल 3.5 लाख स्मार्ट मीटर लगाये जाने हैं.
पहले जमानत राशि का होगा समायोजन
पायलट प्रोजेक्ट के तहत नये कनेक्शन में स्मार्ट मीटर लगाये गये हैं. ऐसे में जिन्होंने बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन जमा करते वक्त जमानत राशि (सिक्योरिटी डिपॉजिट) जमा कराया था, सर्वप्रथम उनकी जमानत राशि बिजली खपत के अनुसार समायोजित कर दी जायेगी.
Also Read: झारखंड में नये साल से प्री-पेड मोड में काम करने लगेंगे स्मार्ट मीटर, एप से रिचार्ज होगा बिजली कनेक्शन
प्रीपेड मोड में तब्दील होते ही वेलकम मैसेज आयेगा
बिजली कनेक्शन में लगे स्मार्ट मीटर जैसे ही प्रीपेड मोड में तब्दील होंगे, वैसे ही उपभोक्ताओं के मोबाइल पर वेलकम मैसेज आयेगा. इसमें उपभोक्ताओं के कंज्यूमर नंबर के साथ ही उस मैसेज में एक यूनिक एकांउट नंबर भी रहेगा. साथ ही बिजली के मद में उपभोक्ताओं के खपत के अनुसार शेष राशि का भी जिक्र रहेगा.
यूनिक एकाउंट नंबर को सुरक्षित रखने की सलाह, इसी से होगी पहचान
उपभोक्ताओं को इस यूनिक एकाउंट नंबर को सुरक्षित रखने की सलाह दी गयी है, क्योंकि आगे जो भी कम्यूनिकेशन होगा, इसी यूनिक एकाउंट नंबर के जरिये ही होगा. राशि खत्म होने के बाद बिजली अपने आप कट जायेगी. हालांकि, जैसे – जैसे पैसे खत्म होते जायेंगे वार्निंग के तौर पर उपभोक्ताओं के मोबाइल पर इसका मैसेज लगातार आता रहेगा.
उपभोक्ता किसी भी प्रचलित App से कर सकेंगे रीचार्ज
प्रीपेड स्मार्ट मीटर में बैलेंस कम होने पर या खत्म होने पर उपभोक्ता जेबीवीएनएल के एटीपी मशीन या विभिन्न मर्चेंट एप के माध्यम से रीचार्ज करा सकेंगे. न्यूनतम 200 रुपये का रिचार्ज रखा गया है, जिसे करने के बाद उपभोक्ता बिजली का उपयोग कर सकेंगे. स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को गूगल पे, फोन पे, पेटीएम आदि से भी स्मार्ट मीटर रीचार्ज की सुविधा होगी.
शिकायत के लिए स्पेशल कंट्रोल रूम
टेस्टिंग फेज में यदि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की शिकायत हो, तो उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. वह जेबीवीएनएल द्वारा गठित कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर – 9431135515, 9431135503, 9431708974, 9431135535 और 9431709171 पर संपर्क कर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे.
6 माह तक लाइव टेस्टिंग मोड में होगा काम
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक (आइटी) संजय सिंह ने कहा कि राजधानी में जिन स्मार्ट मीटरों को फिलहाल प्रीपेड किया जा रहा है, वह अगले छह माह तक लाइव टेस्टिंग मोड पर काम करेगा. रिपोर्ट के अध्ययन के बाद इसे बड़े पैमाने पर लागू किया जायेगा.