Jharkhand News, Ranchi News, रांची न्यूज (राणा प्रताप ) : भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी से जुड़े दल बदल मामले में झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो की ओर से महाधिवक्ता ने हाईकोर्ट में पिछली सुनवाई (दो मार्च) के दौरान चार सप्ताह का समय मांगा था, लेकिन उस दिन सुनवाई कोर्ट के नहीं बैठने के कारण टल गयी थी. आज मंगलवार को फिर स्पीकर की ओर से छह सप्ताह का समय मांगा गया. खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई के लिए छह अप्रैल की तिथि निर्धारित की.
इस मामले की सुनवाई कर रहे चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन की अध्यक्षतावाली खंडपीठ ने प्रतिवादी विधानसभा अध्यक्ष की ओर से समय मांगने पर कहा कि जब आप 17 दिसंबर के अंतरिम आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गये थे, तो वहां से मामले की जल्द सुनवाई कर निष्पादन करने का निर्देश हुआ था, लेकिन हाईकोर्ट में आप बार-बार समय की मांग कर रहे हैं. ऐसे में मामले की सुनवाई जल्द कैसे हो सकती है. खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई के लिए छह अप्रैल की तिथि निर्धारित की.
उल्लेखनीय है कि प्रार्थी झारखंड के पूर्व सीएम व भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. उन्होंने झारखंड विधानसभा अध्यक्ष द्वारा 10वीं अनुसूची के तहत जारी नोटिस व स्वत: संज्ञान लेने के उनके अधिकार को चुनौती दी है. भाजपा की ओर से भी याचिका दायर कर विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को प्रतिपक्ष का नेता घोषित करने के लिए उचित आदेश देने की मांग की गयी है.
Posted By : Guru Swarup Mishra