Jharkhand News, Ranchi News रांची : झारखंड में चार नये इंजीनियरिंग कॉलेज और आठ पॉलिटेक्निक कॉलेज में सत्र 2021-22 से नामांकन नहीं हो सकेगा. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीइसीइबी) को अब तक काउंसेलिंग व नामांकन शुरू करने व सीट से संबंधित सूची नहीं भेजी जा सकी है. इसका प्रमुख कारण इन कॉलेजों के संचालन को लेकर अब तक ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका है.
एआइसीटीइ ने इन कॉलेजों को सत्र 2021-22 के लिए जुलाई 2021 में ही मान्यता प्रदान कर दी है. नियमानुसार मान्यता के लिए हर वर्ष प्रस्ताव भेजना होता है. विभाग इन कॉलेजों का संचालन सरकार के स्तर से या फिर प्राइवेट संस्थानों से हो, इस पर अभी विचार-विमर्श ही चल रहा है. चार नये इंजीनियरिंग कॉलेजों में गोला, जमशेदपुर, कोडरमा और पलामू हैं.
जबकि आठ नये पॉलिटेक्निक कॉलेजों में चतरा, खूंटी, जामताड़ा, हजारीबाग, बगोदर, गोड्डा, लोहरदगा और पलामू शामिल हैं. जेसीइसीबी द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए इस माह काउंसेलिंग शुरू कर देगा, जबकि पॉलिटेक्निक कॉलेजों में नामांकन प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. एआइसीटीइ ने इंजीनियरिंग कॉलेजों व पॉलिटेक्निक कॉलेजों में इस सत्र में कक्षाएं चलाने के लिए कैलेंडर भी जारी कर दिया है.
Posted By : Sameer Oraon