Jharkhand News : प्रभात खबर का हुआ असर : संतोष मंडल इन शराब माफिया पर दर्ज हुई प्राथमिकी, ऐसे करता था शराब की तस्करी
इडी द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि शराब और गांजा के अंतरराज्यीय व्यापार गिरोह का सरगना संतोष कुमार मंडल है. वह मूलत: बिहार के सीतामढ़ी जिले का निवासी है. हालांकि, उसका वर्तमान पता रांची और बोकारो है. बोकारो जिले के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र की मेकन सेंट्रल कॉलोनी में उसका ठिकाना है.
Jharkhand News, Ranchi News, Enforcement Directorate fir on wine mafia रांची : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के शराब माफिया के खिलाफ शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें सीतामढ़ी के मूल निवासी संतोष मंडल सहित 30 नामजद अभियुक्त बनाये गये हैं. इनके खिलाफ पहले से रांची और लोहरदगा के थानों में पुलिस व नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. अभियुक्तों की इस सूची में गांजा माफिया भी शामिल हैं.
शराब-गांजा के अंतरराज्यीय व्यापार गिरोह का सरगना है संतोष :
इडी द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि शराब और गांजा के अंतरराज्यीय व्यापार गिरोह का सरगना संतोष कुमार मंडल है. वह मूलत: बिहार के सीतामढ़ी जिले का निवासी है. हालांकि, उसका वर्तमान पता रांची और बोकारो है. बोकारो जिले के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र की मेकन सेंट्रल कॉलोनी में उसका ठिकाना है.
इसके अलावा रांची के चेशायर होम रोड स्थित क्रिस्टल इला में फ्लैट नंबर 403 और अशोक नगर रोड नंबर-4 स्थित गोपाल अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 904 में भी वह रहता है. गिरोह में पति संग पटना की महिला है शामिल : संतोष के गिरोह में मनेर (पटना) की शंकर लोहराइन नामक महिला शामिल है. वह अपने पति चंद्रशेखर के साथ इस व्यापार में शामिल है. लोहरदगा जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र के बढ़निया गांव में भी इन दोनों का ठिकाना है.
संतोष मंडल के नेतृत्व में गिरोह से जुड़े सदस्य सस्ती शराब खरीद कर उसे कीमती ब्रांड की बोतलों में पैक कर झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा में बेचते हैं. अभियुक्तों में से किसी के पास शराब बनाने या बेचने का लाइसेंस नहीं है. पुलिस अधिकारी विनोद राम ने पिठोरिया थाना में (कांड संख्या 89/20) और लोहरदगा के कुड़ू थाना में पुलिस अधिकारी अनिल उरांव ने प्राथमिकी (79/2020) दर्ज करायी थी. इसके अलावा गांजा के अवैध व्यापार के आरोप में नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में मुकदमा (12/16 एन) दर्ज कराया गया था.
नारकोटिक्स ब्यूरो ने ओड़िशा के अभियुक्तों के पास से 80 किलो गांजा भी जब्त किया था. इडी द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि इन अभियुक्तों ने शराब और गांजा के अवैध व्यापार से हुई नाजायज कमाई को जायज करार देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाये हैं.
अभियुक्तों का ब्योरा
– संतोष कुमार मंडल, पिता : धनराज मंडल, गांव : तिलक ताजपुर, थाना : रुन्नी सैदपुर, सीतामढ़ी. वर्तमान पता : बोकारो व अशोक नगर के पास.
– बाल मुकुंद कुमार निराला, पिता : मोहन कुमार, टाटी आदर्श नगर, टाटीसिलवे, रांची.
– गौतम कुमार, पिता : श्रीनिवास शर्मा, बीआइटी के पास विद्युत कॉलोनी, रांची.
– बीटू कुमार, पिता : सुधीर कुमार शर्मा, सुल्तानपुर, हुलासगंज, जहानाबाद, बिहार.
– तापस मंडल, पिता : आनंदी मंडल, रघुनाथपुर, पुरुलिया, पश्चिम बंगाल.
– निताई बनर्जी, पिता : मोहित बनर्जी, ग्राम-रेनी, पुरुलिया, पश्चिम बंगाल.
– गोविंद महतो, पिता : भुनेश्वर महतो, ग्राम हुंड्रू बरटोला, पिठोरिया, रांची.
– रोशन कुमार सिंह, पिता : सुरेंद्र सिंह, आदर्श नगर टाटीसिलवे, रांची.
– गणेश गोराइ, पिता : कुंदन गोराई, सुंदर नगर, धनबाद, वर्तमान पता : तिलका चौक, रातू, रांची.
– बासुदेव नायक, पिता : तुलसी प्रसाद नायक, राजा टांड, ढोरी, पेटरवार बोकारो.
– एजाज हुसैन, पश्चिम बंगाल.
– बुधराम महतो, बूटी मोड़, रांची.
– सरवर आलम, पिता : अब्दुल रज्जाक, ओयना पिठोरिया, रांची.
– संजय साहू, पिता : घूरा साहू, चंदवे, पिठोरिया, रांची.
– तेजपाल मंडल, पिता : मतलू मंडल, पिठोरिया, रांची.
– शंकर लोहराइन, पति : चंद्रशेखर राज उर्फ राजू, ग्राम-सिरपुर, मनेर, पटना.
– चंद्रशेखर राय उर्फ राजू लोहार, ग्राम : सिरपुर, मनेर, पटना. वर्तमान पता : कुड़ू, लोहरदगा.
– अमन कुमार, अमर कुमार, रेसिन गुप्ता, आलोक साहू, मनीष नारायण उर्फ निक्कू पासवान, दिलीप राम, अंकित कुमार, अनिल झा, पिंटू गुप्ता, प्रदीप महली (इनका पता नहीं मालूम).
– धर्मेंद्र गुप्ता, पिता : सुरेश प्रसाद, नवा खास, पलामू, वर्तमान पता : ग्राम: बढ़निया, कुड़ू, लोहरदगा.
– मनोज नायक, पिता : मदन नायक, नुआपटाना, कटक, ओड़िशा.
– राजकिशोर बेहरा, पिता : श्रीनिवास बेहरा, नुआपटाना, कटक, ओड़िशा.
Posted By : Sameer Oraon