Jharkhand News : जमशेदपुर के आसनबनी से खासमहल तक की सड़क और पुलिया का होगा कायाकल्प, जानें झारखंड के मुख्य सचिव ने किसे दिया निर्देश

Jharkhand News, Jamshedpur News, जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) : जमशेदपुर स्थित आसनबनी से खासमहल तक सड़क एवं पुलिया के खस्ताहाल की जानकारीबहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह काे विस्तार से दी. इस पर मुख्य सचिव ने इसे संज्ञान में लेते ही तत्काल पथ निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश देते हुए पथ एवं पुलिया के निर्माण काे पूरा कराने काे कहा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2021 5:17 PM

Jharkhand News, Jamshedpur News, जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) : पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंड स्तरीय समस्याओं के समाधान को लेकर गुरुवार (4 मार्च, 2021) को बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से रांची स्थित सचिवालय में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जमशेदपुर पूर्वी, जुगसलाई सहित MGM हॉस्पिटल में व्याप्त अव्यवस्था के संदर्भ में ध्यानाकर्षित करते हुए उनके समाधान का आग्रह किया.

जमशेदपुर स्थित आसनबनी से खासमहल तक सड़क एवं पुलिया के खस्ताहाल की जानकारीबहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह काे विस्तार से दी. इस पर मुख्य सचिव ने इसे संज्ञान में लेते ही तत्काल पथ निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश देते हुए पथ एवं पुलिया के निर्माण काे पूरा कराने काे कहा.

इस संबंध में जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि पथ निर्माण विभाग द्वारा आसनबनी से खासमहल तक पथ एवं पुलिया निर्माण का कार्य 3 साल पहले शुरू किया गया था. लेकिन, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाये जाने के कारण गोविंदपुर हाल्ट तक ही सड़क निर्माण कार्य पूरा हो पाया. इस बीच ठेकेदार काम छोड़ कर भाग गया. सड़क की स्थिति बदहाल है, जिससे कई हादसे भी हो चुके हैं. इसके अतिरिक्त मुख्य सचिव को जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से जुड़े महत्वपूर्ण समस्याओं से भी अवगत कराते हुए मांग पत्र सौंपा गया.

Also Read: Tata steel founders day 2021 : जेएन टाटा की 182वीं जयंती पर टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कोरोना योद्धाओं के प्रति जताया आभार, जमशेदपुरवासियों को दिया ये भरोसा
इन समस्याओं को मुख्य सचिव के ध्यान में लाया गया

– बहरागोड़ा के केवला से कैमी तक की जर्जर सड़क को दुरुस्त करना
– बहरागोड़ा में NH 6 के किनारे स्थित कृषि विभाग की 25 एकड़ भूमि पर कृषि अनुसंधान केंद्र की स्थापना करना
– घाटशिला अनुमंडल के अस्थायी विद्युतकर्मियों के 6 महीनों के लंबित वेतन का भुगतान करना
– बागबेड़ा और गोविंदपुर जलापूर्ति योजना को जल्द से जल्द पूरा करने
– गोलमुरी के केबल टाउन में घरेलू उपभोक्ताओं को कॉमर्शियल कनेक्शन देने
– सभी लोगों की सामूहिक बिलिंग होने की समस्या के निदान के लिए जुस्को प्रबंधन को आदेश निर्गत करने
– करणडीह में जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम का काम जल्द शुरू करने
– MGM हॉस्पिटल में महीनों से खराब पड़ी CT Scan Machine एवं अन्य उपकरणों का मरम्मतीकरण करने की मांग की गयी.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version