profilePicture

Jharkhand News, Makar Sankranti 2021: कोरोना वैक्सीन राज्य में, 0.5 ML की डोज बढ़ायेगी Immunity, 5 दिन में 8 डिग्री गिरा पारा और गिरने की संभावना

Jharkhand News, Makar Sankranti 2021, Corona Vaccination, Weather Update: कोरोना की वैक्सीन कोविडशील्ड लेकर मुंबई से रांची एयरपोर्ट उतरा विशेष विमान. 16200 वायल पहुंचे पहली खेप में, 15 दिन बाद आएगी दूसरी खेप. इससे कुल 1.62 लाख डोज बनेंगे. पीएम मोदी 16 को शुरू करेंगे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान. आपको बता दें कि 0.5 एमएल की डोज बढ़ायेगी आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता. इधर, झारखंड की 12000 महिलाओं कोयंबटूर में मिलेगा रोजगार. राज्य के खाते से कटा डीवीसी का बकाया 714 करोड़. ओरमांझी हत्याकांड में पुलिस का अंदेशा, बिलाल व पत्नी समेत अन्य ने की थी सूफिया की हत्या. राज्य में 5 दिन में मौसम ने बदली अपनी चाल, 8 डिग्री गिरा पारा और गिरने की संभावना. आइए जानते हैं राज्य में मकर सक्रांति को लेकर क्या है खास...

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2021 8:54 AM
an image

Jharkhand में कोरोना वैक्सीन, 0.5 ML की डोज बढ़ायेगी Immunity, 8 डिग्री गिरा पारा और गिरेगा

Jharkhand News, Makar Sankranti 2021, Corona Vaccination, Weather Update: कोरोना की वैक्सीन कोविडशील्ड लेकर मुंबई से रांची एयरपोर्ट उतरा विशेष विमान. 16200 वायल पहुंचे पहली खेप में, 15 दिन बाद आएगी दूसरी खेप. इससे कुल 1.62 लाख डोज बनेंगे. पीएम मोदी 16 को शुरू करेंगे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान. आपको बता दें कि 0.5 एमएल की डोज बढ़ायेगी आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता. इधर, झारखंड की 12000 महिलाओं कोयंबटूर में मिलेगा रोजगार. राज्य के खाते से कटा डीवीसी का बकाया 714 करोड़. ओरमांझी हत्याकांड में पुलिस का अंदेशा, बिलाल व पत्नी समेत अन्य ने की थी सूफिया की हत्या. राज्य में 5 दिन में मौसम ने बदली अपनी चाल, 8 डिग्री गिरा पारा और गिरने की संभावना. आइए जानते हैं राज्य में मकर सक्रांति को लेकर क्या है खास…

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version