Jharkhand News, 27 August : 100 यूनिट तक फ्री बिजली और सब्सिडी मिलती रहेगी, राज्य में Jee Main and Neet के 5 परीक्षा सेंटर, कैसे पहुंचेंगे और कहां रूकेंगे हजारों छात्र

Jharkhand News, Coronavirus In Jharkhand, Shibu soren news, jee main and neet exam : शिबू सोरेन फिलहाल गुरुग्राम मेदांता में ही भर्ती है. राज्य में 1137 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसमें रांची में 173 पाये गए है. इधर, राज्य में जेइइ मेन व नीट की परीक्षा के लिए केवल पांच ही सेंटर बनाए गए है. सरकार ने इस बीच बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. 100 यूनिट तक फ्री बिजली मिलती रहेगी साथ में सब्सिडी भी. अब बाबा धाम में प्रतिदिन 200 और बासुकिनाथ में 160 लोग प्रतिदिन दर्शन कर सकेंगे. आइये जानते हैं राज्य के प्रमुख शहर रांची, जमशेदपुर, धनबाद और देवघर समेत अन्य जिलों की 20 महत्वपूर्ण खबरें....

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2020 7:09 AM

Jharkhand News, 27 August : 38 लाख उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक फ्री बिजली और सब्सिडी भी मिलती रहेगी

Jharkhand News, Coronavirus In Jharkhand, Shibu soren news, jee main and neet exam : शिबू सोरेन फिलहाल गुरुग्राम मेदांता में ही भर्ती है. राज्य में 1137 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसमें रांची में 173 पाये गए है. इधर, राज्य में जेइइ मेन व नीट की परीक्षा के लिए केवल पांच ही सेंटर बनाए गए है. सरकार ने इस बीच बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. 100 यूनिट तक फ्री बिजली मिलती रहेगी साथ में सब्सिडी भी. अब बाबा धाम में प्रतिदिन 200 और बासुकिनाथ में 160 लोग प्रतिदिन दर्शन कर सकेंगे. आइये जानते हैं राज्य के प्रमुख शहर रांची, जमशेदपुर, धनबाद और देवघर समेत अन्य जिलों की 20 महत्वपूर्ण खबरें….

Posted By : Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version