गलत मेडिकल सर्टिफिकेट देकर हाइकोर्ट से बेल लेना चाहती थी IAS पूजा सिंघल, पढ़ें झारखंड की 5 बड़ी खबरें
आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल ने झारखंड हाईकोर्ट से जमानत लेने के लिए झूठा मेडिकल प्रमाण पत्र प्राप्त करने की कोशिश की थी. ईडी की जांच में ये बातें सामने आयी है तो वहीं राज्यपाल रमेश बैश ने कहा कि राज्य में सब कुछ है. लेकिन विजन की कमी है. पढ़ें झारखंड की 5 बड़ी खबरें
गलत मेडिकल सर्टिफिकेट देकर झारखंड हाइकोर्ट से बेल लेना चाहती थी पूजा सिंघल
मनरेगा घोटाले से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में आरोपी आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल ने झारखंड हाइकोर्ट से जमानत लेने के लिए झूठा मेडिकल प्रमाण पत्र प्राप्त करने की कोशिश की थी. गलत सर्टिफिकेट देकर वह मेडिकल लाभ लेने की कोशिश कर रही थीं. ऐसा इसलिए संभव नहीं हो सका, क्योंकि इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट के ऑफिसर वहां माैजूद थे.
राज्यपाल रमेश बैस बोले- झारखंड सबसे धनी प्रदेश हो सकता है
राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि झारखंड में सब कुछ है. प्रदेश हरियाली से लेकर मिनरल आदि से भरा हुआ है. यह चारों ओर से संपन्न प्रदेश है, लेकिन यहां पर विजन की कमी है. विजन ठीक हो जाये, तो यह देश का सबसे धनी प्रदेश हाे सकता है. इसके लिए सबको मिल कर काम करना होगा. श्री बैस गुरुवार को जेसीआइ के पांच दिवसीय एक्सपो उत्सव के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.
धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में 1 दिसंबर से होगा यह बदलाव
इंडियन रेलवे यात्रियों की सुविधाओं के लिए नित नये प्रयोग करती रहती है. रेलवे यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने के लिए प्रयासरत है. इसका असर धनबाद से खुलने व गुजरने वाली ट्रेनों के एसी व स्लीपर क्लास में यात्रियों की संख्या से पता चलता है. धनबाद के यात्री अब सफर पर पहले से अधिक खर्च करते हैं. प्रयास करते हैं कि उन्हें सेकेंड व थर्ड एसी में टिकट मिल जाये. टिकट नहीं मिलने पर स्लीपर व साधारण बोगी में सफर कर लेते हैं. वहीं 120 दिन पहले खुलने वाले आरक्षण में सबसे पहले एसी बोगी की सीटें फुल होती हैं. उसके बाद स्लीपर की सीटें.
BJP की जन आक्रोश रैली में चतरा सांसद ने भरी हुंकार
भारतीय जनता पार्टी, चतरा जिला द्वारा आयोजित ‘हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ’ कार्यक्रम के तहत जन आक्रोश रैली एवं प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा के नेतृत्व में जन आक्रोश रैली चतरा मुख्य डाकघर चौक से केसरी चौक होते हुए समाहरणालय तक पहुंचा. इस दौरान पार्टी नेताओं ने हेमंत सरकार पर जमकर प्रहार किया.
CA सुमन कुमार के ठिकानों से जब्त 19.76 करोड़ रुपये टैक्स पेयर्स के नहीं
सीए सुमन कुमार सिंह के ठिकानों से जब्त 19.76 करोड़ रुपये फर्म या टैक्स पेयर्स के नहीं हैं. सुमन कुमार द्वारा इस सिलसिले में किया गया यह दावा पूरी तरह गलत है. उनके व्यापारिक सात पार्टनरों ने इडी को दिये अपने बयान में यह बात कही है. मनरेगा घोटाले में छापामारी के दौरान सीए सुमन कुमार के ठिकानों से इडी ने 19.76 करोड़ रुपये नकद जब्त किये थे.