13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदीप, राहुल और प्रियंका को ओलिंपिक का टिकट, झारखंड की जमीन पर दर्ज हुई यह उपलब्धि

संदीप कुमार ने 1 घंटा 20 मिनट और 16 सेकेंड का समय निकाल कर नेशनल रिकॉर्ड के साथ टोक्यो ओलिंपिक में अपनी जगह बनायी, जबकि राहुल ने 1 घंटा 20 मिनट और 26 सेकेंड का समय निकाला. प्रियंका ने 1 घंटा 28 मिनट और 45 सेेकेंड के समय के साथ नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया और ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई किया

रांची की धरती पर शनिवार को खेल की दुनिया में एक नयी उपलब्धि इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गयी. मोरहाबादी में आयोजित चौथी अंतरराष्ट्रीय रेस वॉक चैंपियनशिप में शनिवार को पहले दिन देश के तीन एथलीटों ने 20 किमी इवेंट में ओलिंपिक का टिकट कटाया. इसमें हरियाणा के संदीप कुमार, राहुल और उत्तरप्रदेश की महिला खिलाड़ी प्रियंका शामिल हैं.

संदीप कुमार ने 1 घंटा 20 मिनट और 16 सेकेंड का समय निकाल कर नेशनल रिकॉर्ड के साथ टोक्यो ओलिंपिक में अपनी जगह बनायी, जबकि राहुल ने 1 घंटा 20 मिनट और 26 सेकेंड का समय निकाला. प्रियंका ने 1 घंटा 28 मिनट और 45 सेेकेंड के समय के साथ नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया और ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई किया, जबकि पिछले साल ओलिंपिक क्वालीफाइ कर चुकी भावना जाट 1 घंटा 29 मिनट और 54 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. वहीं 20 किमी के आठवें नेशनल रेस वॉक के पुरुष वर्ग में उत्तर प्रदेश के सुनील विश्वकर्मा 1 घंटा 28 मिनट और 9 सेकेंड के साथ पहले स्थान पर रहे.

वहीं उत्तराखंड के सूरज 1 घंटा 29 मिनट और 27 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि महिलाओं में पंजाब की पूजा 1 घंटा 42 मिनट और 40 सेकेंड के साथ पहले स्थान पर रहीं. दूसरे स्थान पर उत्तराखंड की पायल 1 घंटा 44 मिनट और 40 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहीं.

पहले बराबरी पर थे संदीप और राहुल : 20 किमी अंतरराष्ट्रीय रेस वॉक सुबह छह बजे शुरू हुआ. पांच किमी तक संदीप व राहुल 19.41 मिनट के समय के साथ बराबरी पर थे. 10 किमी पर भी दोनों 39.27 मिनट के साथ बराबरी पर थे. 15 किलोमीटर वॉक के बाद संदीप एक सेकेंड से आगे थे, जबकि 20 किलोमीटर रेस वॉक के बाद यह अंतर 10 सेकेंड का रहा.

संदीप और प्रियंका ने बनाया नया नेशनल रिकॉर्ड : 20 किलोमीटर इंटरनेशनल रेस वॉक में संदीप और प्रियंका ने जहां ओलिंपिक क्वालीफाई किया, वहीं नया नेशनल रिकॉर्ड भी इस इवेंट में अपने नाम किया. संदीप ने केटी इरफान और देवेंद्र सिंह के 1 घंटा 20 मिनट और 21 सेकेंड के रिकॉर्ड को 1 घंटा 20 मिनट और 16 सेकेंड में तोड़ते हुए नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया. वहीं प्रियंका ने 2019 के भावना जाट के 1 घंटा 29 मिनट और 54 सेकेंड के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक घंटा 28 मिनट और 45 सेकेंड समय के साथ नया नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम किया.

Also Read: Sarkari Naukri: JPSC, Civil Services: अब 600 की जगह सिर्फ 100 रुपये परीक्षा शुल्क, जानिए कब से भरे जाएंगे फार्म

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें