झारखंड में बंगाल के तर्ज पर होगी जनजातीय और क्षेत्रीय भाषाओं की पढ़ाई, शिक्षा विभाग की टीम वहां जाकर करेगी रिपोर्ट तैयार
Jharkhand News: झारखंड में जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा की पढ़ाई बंगाल के तर्ज पर होगी. इसके लिए शिक्षा विभाग की टीम वहां जाकर जानकारी लेगी और एक रिपोर्ट तैयार करेगी.
Jharkhand News, रांची : झारखंड में पश्चिम बंगाल की तर्ज पर जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा की पढ़ाई शुरू की जायेगी. इसके लिए जल्द ही राज्य की ओर से एक टीम पश्चिम बंगाल भेजी जायेगी. शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा है कि सरकार स्कूलों में जनजातीय भाषा की पढ़ाई बेहतर करेगी. प्राथमिक कक्षा से इसकी पढ़ाई शुरू की जायेगी. जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा की पढ़ाई स्कूल से लेकर विश्वविद्यालय तक सुदृढ़ की जायेगी. इस मामले को लेकर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले, शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में अपने प्रस्ताव की जानकारी मुख्यमंत्री को दी.
स्कूली शिक्षा विभाग की टीम पहले हफ्ते में जाएगी बंगाल
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की टीम जनवरी में जाएगी बंगाल रामदास सोरेन ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस संबंध में आगे की प्रक्रिया शुरू करने की सहमति दी है. अब स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की एक टीम जनवरी के पहले सप्ताह में पश्चिम बंगाल जायेगी. टीम में जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा के शिक्षाविद के अलावा विभाग के पदाधिकारी शामिल रहेंगे.
झारखंड से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा की पढ़ाई की लेगी जानकारी
पदाधिकारियों और शिक्षाविदों की टीम पश्चिम बंगाल के स्कूलों में हो रही जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा की पढ़ाई की जानकारी लेगी. विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति से लेकर पाठ्यक्रम तक की जानकारी लेने के बाद रिपोर्ट तैयार करेगी. इसके आधार पर झारखंड में जनजातीय भाषा की पढ़ाई को लेकर प्रस्ताव तैयार किया जायेगा.
Also Read: महज सात साल में निर्मल महतो ने JMM को किया मजबूत, शिबू सोरेन के साथ कैसे थे उनके रिश्ते ?