रांची : पंडरा पुलिस, सीडब्ल्यूसी, डीएसपीओ की पहल पर चटकपुर में चार साल की बच्ची को उसके चाचा-चाची के घर से मुक्त कराया गया. सूचना मिली थी कि बच्ची को प्रताड़ित किया जाता है. उसके साथ मारपीट की जाती है़ इसके बाद पुलिस के साथ उक्त संस्था के लोग पहुंचे और बच्ची को मुक्त कराया गया़
बच्ची को पंडरा पुलिस ने मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है़ बच्ची के सामान्य होने पर उससे जानकारी ली जायेगी और प्राथमिकी दर्ज की जायेगी़ सीडब्ल्यूसी में भी बच्ची का बयान दर्ज किया जायेगा़. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
पुलिस के अनुसार जानकारी मिली थी कि चटकुपर में रहनेवाले बिहार के आरा निवासी एक परिवार के साथ चार साल की बच्ची रहती है़ उसे बात-बात पर प्रताड़ित किया जाता है़ उस सूचना पर वरीय अधिकारियों ने जांच करने के लिए सीडब्ल्यूसी की अध्यक्ष को टीम बनाने को कहा़.
इधर, पंडरा पुलिस ने भी बच्ची के चाचा-चाची से बात की़ पता चला कि बच्ची के माता-पिता अलग हो गये है़ं इतना ही नहीं दोनों ने दूसरी शादी भी कर ली है़ ऐसे में बच्ची की देखभाल करनेवाला कोई नहीं था़ इसलिए चाचा-चाची उसे पढ़ान- लिखाने के लिए अपने पास ले आये थे़ जांच में यह भी पता चला है कि बच्ची का चचेरा भाई भी है़ उसे भी चाचा-चाची मारते-पीटते हैं. टीम में सीडब्ल्यूसी की ओर से सदस्य तनुश्री सरकार, डीएसपीओ,चाइल्ड लाइन, बाल अधिकार कार्यकर्ता बैधनाथ और समाजसेवी नितेश भारद्वाज शामिल हुए और बच्ची को मुक्त कराया गया़
posted by : sameer oraon