18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : CM हेमंत सोरेन से मिल कर विश्वविद्यालय शिक्षकों ने ओल्ड पेंशन के लिए जताया आभार

पुरानी पेंशन स्कीम लागू होने के बाद झारखंड के सरकारी कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है. इसी को लेकर विश्वविद्यालय शिक्षकों ने सीएम हेमंत सोेरन से मिलकर आभार व्यक्त किया.

Jharkhand News : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गुरुवार को कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों के सहायक प्राध्यापकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. सभी सहायक प्राध्यापकों ने राज्य सरकार द्वारा सात अगस्त 2024 को आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में विश्वविद्यालय एवं अंगीभूत महाविद्यालयों के पदाधिकारियों, शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू किये जाने के फैसले पर सीएम के प्रति आभार जताया.

पुरानी पेंशन स्कीम लागू करना सराहनीय कार्य

सहायक प्राध्यापकों ने मुख्यमंत्री के समक्ष हर्ष जताते हुए कहा कि हम सभी महाविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिए राज्य सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना लागू किया जाना एक महत्वपूर्ण और सराहनीय कार्य है. राज्य सरकार ने हम सभी को पुरानी पेंशन के रूप में बुढ़ापे की लाठी दी है. पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलने से हम सभी सहायक प्राध्यापकों का भविष्य सुरक्षित हुआ है.

सरकार राज्यहित में निर्णय लेने के लिए प्रतिबद्ध : सीएम

इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि उनकी सरकार राज्यहित में निर्णय लेने के लिए प्रतिबद्ध है. विगत साढ़े चार वर्ष में राज्यहित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी वर्ग-समुदाय को उनका हक-अधिकार देने का काम उनकी सरकार निरंतर कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी लोग मिलजुल कर झारखंड को अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल कर सकें. इसी लक्ष्य के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है. मौके पर सहायक प्राध्यापकों के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक कल्पना सोरेन से मुलाकात कर उनके प्रति भी आभार व्यक्त किया.

ये सभी रहे मौजूद

मौके पर सीएम अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, रांची विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों में डॉ उमेश कुमार, डॉ बहालेन होरो, डॉ खातिर हेंब्रम, डॉ रीता कुमारी, डॉ राजीव रजक, डॉ अवध विहारी महतो, डॉ विनीता एक्का, डॉ कंजीव लोचन, डॉ शाहीन परवीन, डॉ सुमंती तिर्की, डॉ शाहीन रजिया, डॉ अंजू पुष्पा बा, डॉ शिवनंदन राम, डॉ संतोष रजवार, डॉ राहुल कुमार, डॉ अनुजा विवेक, डॉ विवेक कुमार, डॉ नीलू कुमारी, डॉ जितेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

Also Read : हर घर को एक-एक लाख रुपए, निर्मल महतो के शहादत दिवस पर जमशेदपुर में हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें