Jharkhand News: जब तक लाल कलम नहीं चलेगा तब तक नहीं सुधरेंगे लोग, जानें किन मामलों में CM हेमंत सोरेन ने कही ये बात

Jharkhand News, Hemant Soren News Update Today: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजभवन से निकल कर शहर का मुआयना झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे और कहा कि जब तक लाल कलम नहीं चलेगा तब तक नहीं सुधरेंगे लोग.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2021 9:28 PM
an image

Hemant Soren News Today, Jharkhand News, दुमका न्यूज़: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार की देर शाम राजभवन से निकल कर शहर का मुआयना किया. वे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे. लगभग 45 मिनट तक अस्पताल के विभिन्न वार्डों का मुआयना किया. अस्पताल में झारखंड सरकार का पुराना लोगो देख मुख्यमंत्री भड़क उठे. उन्होंने अस्पताल के सुपरिटेंडेंट को फटकार लगायी और उनसे पूछा कि इस पुराने लोगो को हटाने-बदलने का काम कौन करेगा?

Hemant Soren Visit Hospital: उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि जब तक लाल कलम नहीं चलेगा, तब तक लोग नहीं सुधरेंगे. डॉक्टरों की कम उपस्थिति पर भी उन्होंने नाराजगी जतायी. मुख्यमंत्री ने पाया कि अस्पताल के मेन स्वीच बोर्ड खुले थे, जिससे खतरा हो सकता था. उन्हें बताया गया कि ऐसा किस संवेदक द्वारा किया गया है. जिस पर मुख्यमंत्री ने सुपरिटेंडेंट को डॉक्टरों के ड्यूटी रोस्टर रजिस्टर तथा उस संवेदक को लेकर आने का निर्देश दिया, जिसने मेन स्वीच बोर्ड इस तरह से लगवा रखा था.

CM Hemant Soren: मुख्यमंत्री ने उस कमरे का भी निरीक्षण किया, जहां से पूरे अस्पताल परिसर की सीसीटीवी से मॉनिटरिंग होती है. उन्होंने मरीजों के परिजन व चिकित्साकर्मियों से भी बात की और कई बिंदुओं पर जानकारी ली.

Posted By : Sameer Oraon

Exit mobile version