Loading election data...

यूपी एसटीएफ ने अमन गिरोह के शॉर्प शूटर अभिनव को दबोचा, झारखंड पुलिस ने रखा था इतना का इनाम

उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने लखनऊ जिले के चिनहट थाना क्षेत्र से मुन्ना बजरंगी के उत्तराधिकारी रांची जेल में बंद अमन सिंह के गिरोह के शॉर्प शूटर अभिनव प्रताप सिंह उर्फ बडू को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. झारखंड पुलिस ने अभिनव पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. अमन धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में आरोपी है. वहीं अभिनव पर बाघमारा से भाजपा विधायक ढुलू महतो के करीबी राजेश गुप्ता पर हमला करने का आरोप है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2021 1:10 PM

Jharkhand news, Dhandbad news धनबाद : उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने लखनऊ जिले के चिनहट थाना क्षेत्र से मुन्ना बजरंगी के उत्तराधिकारी रांची जेल में बंद अमन सिंह के गिरोह के शॉर्प शूटर अभिनव प्रताप सिंह उर्फ बडू को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. झारखंड पुलिस ने अभिनव पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. अमन धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में आरोपी है. वहीं अभिनव पर बाघमारा से भाजपा विधायक ढुलू महतो के करीबी राजेश गुप्ता पर हमला करने का आरोप है.

एसटीएफ ने उसके पास से तीन मोबाइल, एक डोंगल और नकदी बरामद किया है. एसटीएफ की टीम ने अभिनव को नाटकीय ढंग से पकड़ा. अभिनव पर रांची, धनबाद, उप्र के अलावा कई राज्यों में मामला दर्ज है. झारखंड पुलिस शॉर्प शूटर अभिनव प्रताप सिंह काे लाने लखनऊ रवाना हो गयी है. पुलिस के अनुसार, अभिनव पर हत्या के प्रयास, रंगदारी, लूट और हत्या, जालसाजी सहित 11 मामले दर्ज हैं. इसमें अयोध्या में चार, लखनऊ, मिर्जापुर, धनबाद में पांच मुकदमे दर्ज हैं.

धनबाद में कई घटनाओं को दिया अंजाम :

एसटीएफ की पूछताछ में अभिनव ने बताया है कि वह अपने साथी रवि ठाकुर के साथ भाजपा विधायक ढुलू महतो के करीबी राजेश गुप्ता की तीन दिनों तक रेकी की. इसके बाद जानलेवा हमला किया. लेकिन राजेश गुप्ता अपने लोगों के साथ था और उसकी जान बच गयी. इसके बाद उसके घर पर बम से हमला किया. दोनों घटनाओं की बाबत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसके बाद अमन सिंह ने रंगदारी के लिए एक आउटसोर्सिंग कंपनी के मालिक को धमकी दी.

एक आउटसोर्सिंग कंपनी के जीएम की गाड़ी पर फायरिंग की. वहीं गोविंदपुर सिटी फ्यूल पेट्रोल पंप पर फायरिंग व व्यापारी राजेश सिंह से रंगदारी मांगने का मुकदमा भी दर्ज है.

लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र से किया गिरफ्तार

झारखंड पुलिस ने अभिनव प्रताप सिंह पर घोषित कर रखा था 50 हजार का इनाम

रांची जेल में बंद है मुन्ना बजरंगी का उत्तराधिकारी अमन सिंह

कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में आरोपी है अमन

अभिनव पर ढुलू के करीबी राजेश गुप्ता पर हमले का आरोप

एडीजी के सहयोग से पकड़ाया अभिनव

एसटीएफ ने बताया कि धनबाद सहित के कई राज्यों के व्यवसायियों व कोल कारोबारियों से जेल में बंद अमन सिंह रंगदारी मांग रहा था. इसके लिए उसने अपने खास शॉर्प शूटर अभिनव प्रताप की मदद ली. अभिनव ने धनबाद के कई कोल कारोबारियों, पेट्रोल पंप संचालक, आउटसोर्सिंग कंपनी के मालिक व विधायक ढुलू महतो के करीबी राजेश गुप्ता पर जानलेवा हमला किया था.

उसके बढ़ रहे आतंक को देखते हुए राज्य के एडीजी मुरारीलाल मीणा ने एसटीएफ उत्तर प्रदेश के एडीजी अमिताभ यश से संपर्क किया. उसके बाद एसटीएफ यूपी ने अभिनव की तलाशी शुरू कर दी. इसी दौरान झारखंड सरकार ने अभिनव की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपया इनाम की घोषणा की. झारखंड पुलिस को अभिनव का लोकेशन उत्तर प्रदेश में मिला, जिसके बारे में एसटीएफ को जानकारी दी गयी

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version