साहिबगंज के एसपी नौशाद आलम से 22 नवंबर को इडी की टीम पूछताछ करेगी. इन पर अवैध खनन मामले में इडी के गवाह रहे विजय हांसदा को दिल्ली जाने के लिए टिकट की व्यवस्था करने का आरोप है. वहीं, दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट में विजय हांसदा से जुड़े मामले की सुनवाई 21 नवंबर को होगी. इडी ने 10 नवंबर को समन भेज कर एसपी नौशाद आलम को पूछताछ के लिए 22 नवंबर को रांची के हिनू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया था. उन पर साहिबगंज में अवैध खनन के गवाह विजय हांसदा को भड़काने का आरोप है. साथ ही उन पर पंकज मिश्रा बनाम विजय हांसदा मामले में उसे दिल्ली भेजने के लिए टिकट की व्यवस्था कराने का भी आरोप है. इडी ने जांच में पाया था कि विजय हांसदा को सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले में अपना पक्ष रखने के लिए दिल्ली जाना था. एसपी के कहने पर एक पुलिस अधिकारी ने ट्रेवल एजेंट के माध्यम से विजय हांसदा के लिए टिकट की व्यवस्था की थी. जानकारी के अनुसार, विजय हांसदा ने नींबू पहाड़ पर अवैध खनन के आरोप में पंकज मिश्रा व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जेल में रहते हुए उसने इस मामले की स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की मांग को लेकर याचिका दायर की.
-
एसपी नौशाद पर इडी के गवाह विजय हांसदा को भड़काने का है आरोप
-
सुप्रीम कोर्ट में पक्ष रखने के लिए विजय हांसदा को जाना था दिल्ली
-
रांची स्थित इडी के क्षेत्रीय कार्यालय में होगी एसपी से पूछताछ
जेल से बाहर आने के बाद याचिका वापस लेने का अनुरोध
जेल से बाहर निकलने के बाद उसने कोर्ट में आइए दायर कर अपनी याचिका वापस लेने का अनुरोध किया. इसके लिए यह तर्क दिया कि उससे धोखाधड़ी कर नींबू पहाड़ प्रकरण में जांच की मांग से संबंधित याचिका दायर की गयी थी. उसने जमानत याचिका दायर करने के लिए वकालतनामा पर हस्ताक्षर किया था. इस वकालतनामा का गलत इस्तेमाल किया गया. हाइकोर्ट ने विजय हांसदा की याचिका पर सुनवाई के बाद इस पूरे प्रकरण में सीबीआइ जांच का आदेश दिया. अवैध खनन मामले में मनी लाउंड्रिंग के आरोप में जेल में बंद पंकज मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट में इस याचिका को चुनौती दी है. इस पर 21 नवंबर को सुनवाई की तिथि निर्धारित है.
Also Read: साहिबगंज अवैध खनन मामला : झारखंड सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ, अटकलों में अजब-गजब के दावे