IN PICS: एक घंटा की बारिश में पानी-पानी राजधानी, दो-तीन फुट तक जम गया पानी
Jharkhand News, Ranchi News, Rain: रांची : एक घंटा की बारिश में सोमवार (27 जुलाई, 2020) को राजधानी रांची पानी-पानी हो गयी. दोपहर में तीन बजे हरमू व अशोक नगर क्षेत्र में एक घंटा तक जोरदार बारिश हुई. इस बारिश का असर वार्ड नंबर 26 के अशोक कुंज में ऐसा हुआ कि यहां सड़कों पर दो से तीन फुट तक पानी जम गया. पानी की निकासी का कोई रास्ता नहीं होने के कारण कई लोगों के घरों में भी बारिश का पानी घुस गया. इस संबंध में मोहल्ले के लोगों ने नगर आयुक्त से मांग की है कि मोहल्ले की नालियों की सफाई करवायी जाये. साथ ही जहां-जहां नालियों पर अतिक्रमण कर उसे संकरा कर दिया गया है, वहां से अतिक्रमण हटाया जाये. लोगों की मांग है कि नालियों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये. साथ ही यह सुनिश्चित किया जाये कि आने वाले दिनों में नालियों पर कोई अतिक्रमण न कर पाये. बारिश के बाद अशोक कुंज जैसा ही नजारा अरगोड़ा चौक से पहले वसुंधरा मार्ट के समीप भी देखने को मिला. यहां सड़क पर दो फुट तक पानी जम गया.
Jharkhand News, Ranchi News, Rain: रांची : एक घंटा की बारिश में सोमवार (27 जुलाई, 2020) को राजधानी रांची पानी-पानी हो गयी. दोपहर में तीन बजे हरमू व अशोक नगर क्षेत्र में एक घंटा तक जोरदार बारिश हुई. इस बारिश का असर वार्ड नंबर 26 के अशोक कुंज में ऐसा हुआ कि यहां सड़कों पर दो से तीन फुट तक पानी जम गया. पानी की निकासी का कोई रास्ता नहीं होने के कारण कई लोगों के घरों में भी बारिश का पानी घुस गया. इस संबंध में मोहल्ले के लोगों ने नगर आयुक्त से मांग की है कि मोहल्ले की नालियों की सफाई करवायी जाये. साथ ही जहां-जहां नालियों पर अतिक्रमण कर उसे संकरा कर दिया गया है, वहां से अतिक्रमण हटाया जाये. लोगों की मांग है कि नालियों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये. साथ ही यह सुनिश्चित किया जाये कि आने वाले दिनों में नालियों पर कोई अतिक्रमण न कर पाये. बारिश के बाद अशोक कुंज जैसा ही नजारा अरगोड़ा चौक से पहले वसुंधरा मार्ट के समीप भी देखने को मिला. यहां सड़क पर दो फुट तक पानी जम गया.