PHOTOS: हल्की बारिश से ही रांची स्टेशन के बाहर सड़कों पर आया नाली का पानी, यात्रियों को हो रही काफी परेशानी
राजधानी में हल्की बारिश के बाद ही रांची रेलवे स्टेशन के बाहर जलजमाव हो गया है. स्टेशन के बाहर सड़क में जमा नाली का पानी आने जाने से यात्रियों को इसी से गुजरना पड़ रहा है.
रांची में अभी तक मूसलाधार बारिश नहीं हुई, लेकिन फिर भी राजधानी के कई इलाकों में जलजमाव से लोग परेशान हैं. इन जगहों में रांची रेलवे स्टेशन भी शामिल है.
हल्की बारिश से ही रांची रेलवे स्टेशन के बाहर जलजमाव हो गया है, जिससे लोग काफी परेशान हैं. रास्ते में नाली का पानी बह रहा है और आने जाने यात्रियों को इसी से गुजरना पड़ रहा है.
जैसा कि हम सब जानते हैं, कि रेलवे स्टेशन में हर दिन सैंकड़ों लोगों का आना-जाना रहता है. ऐसे में बारिश में हुए जलजमाव से लोगों को आने जाने में काफी परेशानियां हो रही हैं. नालियों के पानी से बीमारी के संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है.
सड़क पर चलनेवाले लोगों को ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेन पकड़ने के लिए ऐसे ही लोगों को जल्दबाजी होती है. इधर सड़क पर जलजमाव के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
अगर आपको भी ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन जाना है, तो समय से पहले निकले ताकि आपके पास समय रहे और ट्रेन पकड़ने में देरी ना हो.